{"_id":"6961c8bea569d6275108baa9","slug":"traffic-diversion-in-agra-old-mandi-shahjahan-park-road-closed-till-9-feb-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क रोड एक महीने के लिए बंद, जानें क्या की गई नई व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क रोड एक महीने के लिए बंद, जानें क्या की गई नई व्यवस्था
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क रोड एक महीने के लिए बंद किया जा रहा है। यहां पर नमामि गंगे के तहत मंटोला नाले की टैपिंग का कार्य किया जाएगा।
रूट डायवर्जन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अगर पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की ओर या किले की ओर जाना है तो शनिवार सुबह से दूसरे रास्ते से गुजरना होगा। 9 फरवरी तक यह रोड बंद रहेगी। नमामि गंगे के तहत मंटोला नाले की टैपिंग के लिए पुरानी मंडी चौराहा से शाहजहां पार्क तक वाहन नहीं जा सकेंगे। यह एकल मार्ग रहेगा और शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर ही वाहन चल सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड का विकल्प पुरानी मंडी से माल रोड, टक्कर रोड को बनाया है। जलनिगम ग्रामीण की नमामि गंगे परियोजना में 1400 मिमी व्यास की राइजिंग मेन बिछाने का काम पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क के बीच शनिवार से 9 फरवरी तक किया जाएगा। इस वजह से वाहन आगरा किला की ओर से शाहजहां पार्क होते हुए वाहन पुरानी मंडी चौराहे तक जा सकेंगे, लेकिन आ नहीं सकेंगे।
इसके लिए उन्हें पुरानी मंडी चौराहा से सर्किट हाउस रोड होते हुए माल रोड, टक्कर रोड होते हुए किले के सामने से शाहजहां पार्क की ओर जाना होगा। ताजगंज, फतेहाबाद रोड, ताजनगरी, राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड से कमला नगर, हाईवे और शहर की ओर आने वाले वाहनों को इससे लंबा चक्कर लगाकर आना होगा।
Trending Videos
ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड का विकल्प पुरानी मंडी से माल रोड, टक्कर रोड को बनाया है। जलनिगम ग्रामीण की नमामि गंगे परियोजना में 1400 मिमी व्यास की राइजिंग मेन बिछाने का काम पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क के बीच शनिवार से 9 फरवरी तक किया जाएगा। इस वजह से वाहन आगरा किला की ओर से शाहजहां पार्क होते हुए वाहन पुरानी मंडी चौराहे तक जा सकेंगे, लेकिन आ नहीं सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए उन्हें पुरानी मंडी चौराहा से सर्किट हाउस रोड होते हुए माल रोड, टक्कर रोड होते हुए किले के सामने से शाहजहां पार्क की ओर जाना होगा। ताजगंज, फतेहाबाद रोड, ताजनगरी, राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड से कमला नगर, हाईवे और शहर की ओर आने वाले वाहनों को इससे लंबा चक्कर लगाकर आना होगा।