{"_id":"6871d7baf9e0132dd80b3acd","slug":"msme-conclave-agra-s-shoe-business-will-get-a-booster-dose-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमएसएमई काॅन्क्लेव: आगरा के जूता कारोबार को मिलेगी बूस्टर डोज, इन विषयों पर होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमएसएमई काॅन्क्लेव: आगरा के जूता कारोबार को मिलेगी बूस्टर डोज, इन विषयों पर होगी चर्चा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 12 Jul 2025 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
एमएसएमई काॅन्क्लेव कार्यक्रम की होटल आईटीसी मुगल में औपचारिक उद्घोषणा की गई। ये आयोजन 13 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

एमएसएमई काॅन्क्लेव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर एवं कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के संयुक्त सहयोग से 13 जुलाई को एमएसएमई कांक्लेव का आयोजन होगा। ये काॅन्क्लेव फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और भारत सरकार के तत्वावधान में किया जाएगा।
शुक्रवार को एमएसएमई काॅन्क्लेव कार्यक्रम की होटल आईटीसी मुगल में औपचारिक उद्घोषणा हुई। फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि 13 जुलाई को होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में काॅन्क्लेव को आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के नवाचार, सतत विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
उन्हाेंने बताया कि जूता कारोबार में आगरा की भूमिका को बढ़ाने पर हमारा जोर है। वर्तमान में देश में जूता कारोबार 25 बिलियन डॉलर है जिसमें 5.8 बिलियन का निर्यात दूसरे देशों को हो रहा है और 19 बिलियन का घरेलू व्यापार शामिल है। हमारा लक्ष्य है कि इसे 2030 तक बढ़ाकर 50 बिलियन किया जाए। इसमें 14 बिलियन का निर्यात और 36 बिलियन का घरेलू जूता कारोबार का लक्ष्य रखा है।
मुक्त व्यापार की कगार पर भारत
पूरन डावर ने बताया कि भारत मुक्त व्यापार की ओर बढ़ रहा है। अभी हाल ही में देश ने आस्ट्रेलिया, यूके, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है। जल्द ही यूरोप व अन्य देशों के साथ समझाैता होगा। यह समझौता देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में ओपिंदर सिंह लवली, कुलदीप कोहली, दीपक मनचंदा, प्रह्लाद अग्रवाल, डॉ. सुशील गुप्ता, नितिन गोयल, डॉ. अरुण शर्मा, रिंकेश अग्रवाल, सचिन शंकर, अजय शर्मा एवं बृजेश शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।

Trending Videos
शुक्रवार को एमएसएमई काॅन्क्लेव कार्यक्रम की होटल आईटीसी मुगल में औपचारिक उद्घोषणा हुई। फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि 13 जुलाई को होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में काॅन्क्लेव को आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के नवाचार, सतत विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हाेंने बताया कि जूता कारोबार में आगरा की भूमिका को बढ़ाने पर हमारा जोर है। वर्तमान में देश में जूता कारोबार 25 बिलियन डॉलर है जिसमें 5.8 बिलियन का निर्यात दूसरे देशों को हो रहा है और 19 बिलियन का घरेलू व्यापार शामिल है। हमारा लक्ष्य है कि इसे 2030 तक बढ़ाकर 50 बिलियन किया जाए। इसमें 14 बिलियन का निर्यात और 36 बिलियन का घरेलू जूता कारोबार का लक्ष्य रखा है।
मुक्त व्यापार की कगार पर भारत
पूरन डावर ने बताया कि भारत मुक्त व्यापार की ओर बढ़ रहा है। अभी हाल ही में देश ने आस्ट्रेलिया, यूके, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है। जल्द ही यूरोप व अन्य देशों के साथ समझाैता होगा। यह समझौता देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में ओपिंदर सिंह लवली, कुलदीप कोहली, दीपक मनचंदा, प्रह्लाद अग्रवाल, डॉ. सुशील गुप्ता, नितिन गोयल, डॉ. अरुण शर्मा, रिंकेश अग्रवाल, सचिन शंकर, अजय शर्मा एवं बृजेश शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।