{"_id":"687e88b208c0878def0c6050","slug":"negligence-in-security-of-taj-youth-make-promotional-video-of-shirt-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: ताज की सुरक्षा में लापरवाही...युवक ने किया शर्ट का प्रचार, जांच में जुटे सीआईएसएफ और एएसआई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ताज की सुरक्षा में लापरवाही...युवक ने किया शर्ट का प्रचार, जांच में जुटे सीआईएसएफ और एएसआई
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में ताज की सुरक्षा में फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक युवक का स्मारक में शर्ट का प्रचार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

ताज में शर्ट का प्रचार करता युवक।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में ताजमहल के अंदर व 500 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के उत्पाद के प्रचार या विज्ञापन के फोटो, वीडियो शूट करने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद एक वस्त्र विक्रेता ने वीडियो शूट किया।
वस्त्र विक्रेता ने अपने साथी के माध्यम से वीडियो बनाकर वायरल किया। ताजमहल की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वीडियो कब बनाया गया, इसका भी पता लगाया जा रहा है। वीडियो में ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पास युवक कपड़ों का प्रचार करता दिख रहा है। करीब 31 सेकंड के वीडियो में युवक चार-पांच शर्ट दिखाते हुए पांच सौ रुपये में चार शर्ट का ऑफर देता नजर आया।
ताजमहल में प्रवेश से पूर्व सीआईएसएफ की निगरानी में कड़ी जांच होती है। फिर भी वीडियो के लिए कई शर्ट अंदर लेकर पहुंचना ताज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने पर शोरूम संचालक ने माफी मांगी। उन्होंने वीडियो भी डिलीट किया।

Trending Videos
वस्त्र विक्रेता ने अपने साथी के माध्यम से वीडियो बनाकर वायरल किया। ताजमहल की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वीडियो कब बनाया गया, इसका भी पता लगाया जा रहा है। वीडियो में ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पास युवक कपड़ों का प्रचार करता दिख रहा है। करीब 31 सेकंड के वीडियो में युवक चार-पांच शर्ट दिखाते हुए पांच सौ रुपये में चार शर्ट का ऑफर देता नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताजमहल में प्रवेश से पूर्व सीआईएसएफ की निगरानी में कड़ी जांच होती है। फिर भी वीडियो के लिए कई शर्ट अंदर लेकर पहुंचना ताज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने पर शोरूम संचालक ने माफी मांगी। उन्होंने वीडियो भी डिलीट किया।