सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   New Opportunities Open for MSMEs in Vande Bharat Railways and Defence Sector

UP: रेलवे और रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई से खुलेंगे नए अवसरों के द्वार...आगरा में वेंडर सम्मेलन, ये बोले- डीआरएम

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 22 Jan 2026 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

फाउंड्री नगर स्थित एमएसएमई-विकास कार्यालय पर दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में  मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गगन गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन समेत रेलवे में और रक्षा क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों के लिए अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं। 

New Opportunities Open for MSMEs in Vande Bharat Railways and Defence Sector
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गगन गोयल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वंदे भारत ट्रेन समेत रेलवे में और रक्षा क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों के लिए अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं। ये कहना है मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गगन गोयल का। वह बुधवार को फाउंड्री नगर में एमएसएमई के वेंडर विकास सम्मेलन के समापन में आए थे।
Trending Videos


दो दिवसीय वेंडर विकास सम्मेलन में बुधवार को उद्यमियों को रेलवे, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापार बढ़ाने के गुर सिखाए गए। डीआरएम गगन गोयल ने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के निर्माण में एमएसएमई की भूमिका महत्वपूर्ण है। लेफ्टिनेंट कर्नल पल्लवी जामवाल ने रक्षा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों की मांग और जेम पोर्टल के माध्यम से उनकी पारदर्शी खरीद प्रक्रिया के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलवे के डीएमएम विवेक दिवाकर ने रेलवे की पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी और आईआरईपीएस पोर्टल के तकनीकी पहलुओं को समझाया। गेल गैस इंडिया के प्रतिनिधि नरेश कुमार ने बताया कि गेल गैस आगरा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक एमएसएमई इकाइयों से 10.5 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, जिसे सुनकर प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आए।

डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स की सीखीं बारीकियां
कंप्यूटर एजुकेशन इंडस्ट्री के निदेशक आकाश मित्तल ने डिजिटल मार्केटिंग के दौर में ई-कॉमर्स की महत्ता और बारीकियां सिखाईं। उन्होंने उद्यमियों को समझाया कि कैसे वे जेम पोर्टल और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर ले जा सकते हैं। एनपीसीआईएल के सीनियर मैनेजर कपिल कुमार ने उद्यमियों को जेम पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।

तकनीकी सत्र और प्रमाण पत्र वितरण
सत्र के दौरान एससी/एसटी हब के प्रमुख पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने बैंकिंग समस्याओं पर चर्चा की। रेलवे के सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रूपेश बघेल ने विद्युत संबंधी आवश्यकताओं के बारे में बताया। पीपीडीसी के प्रधान निदेशक सचिन राजपाल ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एमएसएमई के कौशल को रीढ़ की हड्डी बताया। समापन पर प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सहायक निदेशक अभिषेक सिंह और वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अवधेश कुमार ने धन्यवाद दिया। संचालन नेहा मेहतो ने और समन्वय जितेंद्र कुमार यादव ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed