{"_id":"691cb4b005e9d223830c152c","slug":"open-tenders-for-fair-arrangements-kasganj-news-c-175-1-kas1003-139656-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मेला व्यवस्थाओं के लिए खुली निविदाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मेला व्यवस्थाओं के लिए खुली निविदाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोरोंजी। प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष की व्यवस्थाओं के लिए मंगलवार को अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार की उपस्थिति में निविदाएं खोली गई। इससे अब प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष की तैयारियों में तेजी आएगी।
अधिशासी अधिकारी ने मेले में खोया पाया कैंप, प्रचार-प्रसार के लिए साउंड सर्विस, पार्किंग स्टैंड, मेला ग्राउंड व हरि की पौड़ी क्षेत्र में सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था आदि करने संबंधी निविदाएं खोलीं। इनके अलावा मेला परिसर और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में अस्थायी शौचालय, यूरिनल प्वाइंट, वॉच टॉवर, पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगाए जाने आदि कार्यों के लिए भी निविदाएं खोली गईं हैं। प्रकाश व्यवस्था और जगह आवंटन की निविदाएं 20 नवंबर को खोली जाएगी। इस दौरान प्रधान लिपिक पंकज भार्गव और लेखा लिपिक जयप्रकाश दुबे आदि रहे।
Trending Videos
अधिशासी अधिकारी ने मेले में खोया पाया कैंप, प्रचार-प्रसार के लिए साउंड सर्विस, पार्किंग स्टैंड, मेला ग्राउंड व हरि की पौड़ी क्षेत्र में सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था आदि करने संबंधी निविदाएं खोलीं। इनके अलावा मेला परिसर और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में अस्थायी शौचालय, यूरिनल प्वाइंट, वॉच टॉवर, पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगाए जाने आदि कार्यों के लिए भी निविदाएं खोली गईं हैं। प्रकाश व्यवस्था और जगह आवंटन की निविदाएं 20 नवंबर को खोली जाएगी। इस दौरान प्रधान लिपिक पंकज भार्गव और लेखा लिपिक जयप्रकाश दुबे आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन