{"_id":"691cb4e14a73c0a8970628f9","slug":"pharmacist-dies-after-car-hits-railing-and-falls-into-canal-mainpuri-news-c-25-1-agr1063-920001-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: रेलिंग से टकराने के बाद नहर में गिरी कार, फार्मासिस्ट की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: रेलिंग से टकराने के बाद नहर में गिरी कार, फार्मासिस्ट की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
फोटो9 दन्नाहार क्षेत्र में घिरोर स्थित नहर में गिरी कार। संवाद
विज्ञापन
दन्नाहार। थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घिरोर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराने के बाद नहर में जा गिरी। हादसे में फिरोजाबाद निवासी फार्मासिस्ट की मौत हो गई। कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव रामकौर निवासी तरुण बघेल (35) सीएमओ कार्यालय के औषधि विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मी नारद सिंह निवासी शांति नगर एटा की शादी में शामिल होने गए थे। कार में उनके साथ उमेश तिवारी निवासी गांव नैपई फिरोजाबाद, एलटी अमित निगम निवासी कुंज कालोनी शिकोहाबाद, रघुप्रताप निवासी प्रताप भवन फिरोजाबाद और वार्ड बॉय राकेश निवासी बीएस कंपाउंड फिरोजाबाद भी थे। शादी में शामिल होने के बाद देर रात सभी कार से वापस लौट रहे थे। वह लोग रास्ता भटक कर मैनपुरी दन्नाहार क्षेत्र में आ गए। देर रात करीब दो बजे घिरोर रोड पर नहर पुल से गुजरने के दौरान कार रेलिंग से टकराने के बाद उछलकर नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने तरुण को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने तरुण के परिजन आने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया, शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।
चार बहनों का इकलौता भाई था तरुण
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन ने बताया कि तरुण की नौकरी मृतक आश्रित में लगी थी। उसकी चार बड़ी बहनें हैं, वह इकलौता भाई था। तरुण के दो बेटियां भी है।
Trending Videos
चार बहनों का इकलौता भाई था तरुण
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन ने बताया कि तरुण की नौकरी मृतक आश्रित में लगी थी। उसकी चार बड़ी बहनें हैं, वह इकलौता भाई था। तरुण के दो बेटियां भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन