सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Police raid spa centre in Agra four people including a woman arrested

एक मां की घिनौनी करतूत: चार हजार में ग्राहक को परोस देती थी नाबालिग बेटी, स्पा सेंटर से दोनों गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: विकास कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 09:25 PM IST
सार

पुलिस को शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद हुई है। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है, जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 

विज्ञापन
Police raid spa centre in Agra four people including a woman arrested
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर चल रहे स्पा सेंटर पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में संलिप्त तीन युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया। मौके से चार महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया गया। आरोपी संचालक की पुलिस तलाश कर रही है। एनजीओ की शिकायत पर एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में एएचटीयू थाना और न्यू आगरा पुलिस ने कार्रवाई की है। एसीपी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Trending Videos

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम फर्म के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायत की थी। इसके बाद टीम गठित कर गुरुवार रात कार्रवाई की गई। इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर संचालित सिटी बॉडी स्पा से मैनेजर गोविंद कुशवाह निवासी मार मोहल्ला, पिनाहट, ग्राहक विष्णु कुमार निवासी नगला देवांश, डौकी, दलाल पवन जाटव निवासी 12 फुटा गली, जगदीशपुरा और सदर निवासी महिला को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मां-बेटी गिरफ्तार
स्पा सेंटर के संचालक लवकुश की तलाश की जा रही। मौके से एक किशोरी और चार महिलाओं को मुक्त कराया गया है। पुलिस को शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद हुई है। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है, जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मुक्त कराई गई किशोरी गिरफ्तार महिला की बेटी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया।

चार हजार में ग्राहक को परोस देती थी बेटी
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह पति को छोड़कर अलग रहती है। उसके पवन जाटव से संबंध हो गए। वह रुपयों के लिए देह व्यापार करने लगी। स्पा सेंटर में नाबालिग बेटी के एक ग्राहक से चार हजार रुपये मिल जाते थे, इसलिए रुपयों के लालच में उसने खुद के साथ बेटी से भी देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। आरोपी महिला और पवन रुपयों का लालच देकर गरीब परिवार की महिलाओं को भी स्पा सेंटर लेकर आते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई चारों महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से हैं।

बिना मानकों के संचालित स्पा सेंटर
स्पा सेंटर के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी के द्वारा वर्षों से किसी को अनुमति नहीं दी गई है। स्पा सेंटर में मानकों का कोई पालन नहीं होता है। मसाज की आड़ में खुलेआम देह व्यापार होता है। इसके बावजूद पुलिस किसी पर कार्रवाई नहीं करती है। पूर्व में एसपी सिटी रोहन बोत्रे के द्वारा लगातार कार्रवाई कर स्पा सेंटर बंद कराए गए थे। इसके बाद फिर स्पा सेंटर गुलजार हो गए। शहर में विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखाकर संचालक इन्हें वैध बताते हैं। एनजीओ शिकायत करे तो ही कार्रवाई होती है।

सीसीटीवी और इंटरनेट से चलता है नेटवर्क
स्पा सेंटर संचालक सीसीटीवी से नजर रखते हैं। सेंटर के बाहर ग्राहक को सीसीटीवी में देखने के बाद दलाल पूछताछ करता है। फिर दलाल उसे लेकर अंदर आता है। संचालक गूगल पर स्पा सेंटर की लोकेशन और नंबर डाल देते हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर एक क्लिक कर इनसे संपर्क कर लेता है। मसाज के नाम पर 1,500 से 2,000 और देह व्यापार के अलग से दो-तीन हजार लिए जाते हैं। बीते दिनों कई स्पा सेंटर के ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed