{"_id":"694542fba39389e472045ee2","slug":"minor-girl-dies-by-suicide-after-objectionable-photos-go-viral-in-etah-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कंप्यूटर कोर्स कर रही छात्रा ने दी जान...मौत के बाद ऐसा सच आया सामने, जानकर हिल गए मां-बाप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कंप्यूटर कोर्स कर रही छात्रा ने दी जान...मौत के बाद ऐसा सच आया सामने, जानकर हिल गए मां-बाप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:50 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 12वीं के बाद कंप्यूटर का कोर्स कर रही छात्रा ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। छात्रा की जान देने की वजह जानकर माता-पिता भी सन्न रह गए। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
छात्रा सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा में एक छात्रा ने अपने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई दुख भरी घटना हुई। पिता का आरोप है कि गांव के तीन व एक अन्य युवक बेटी को परेशान करते थे। जब भी वह कंप्यूटर सीखने के लिए घर से निकलती, यह लोग पीछा करते थे।
Trending Videos
किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी 6 पुत्रियां और 2 पुत्र हैं। इनमे से तीसरे नंबर की 17 वर्षीय बेटी 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। गांव के ही तीन लड़के एक अन्य युवक के साथ मिलकर प्रतिदिन बेटी का पीछा करते थे। किसी तरह से इन लोगों ने उसके कुछ फोटो और वीडियो बना लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए परेशान करने लगे। इससे तंग आकर उसने बृहस्पतिवार की शाम कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगा लिया। बताया कि जब बेटी ने कदम उठाया घर पर छोटे बच्चे ही मौजूद थे। हम लोग खेत पर चारा लेने गए थे। जानकारी होने पर घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर व अंदर दोनों ओर से बंद था। इस कारण दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि घटना की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। परिजन की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
