{"_id":"694440fa1e4a5f57a80d8840","slug":"222-people-caught-drinking-alcohol-during-a-car-o-bar-drive-etah-news-c-163-1-eta1001-143527-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कार-ओ-बार अभियान चलाकर पकड़े शराब पीते 222 लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कार-ओ-बार अभियान चलाकर पकड़े शराब पीते 222 लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार की देर रात पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए 222 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र से 22, कोतवाली देहात से 25, बागवाला से 6, मारहरा से 11, मिरहची से 2, पिलुआ से 8, सकीट से 12, मलावन से 11, रिजोर से 5, अवागढ़ से 15, जलेसर से 13, सकरौली से 5, निधौली कला से सर्वाधिक 34, जैथरा से 21, जसरथपुर और नयागांव से 10-10, राजा का रामपुर से 7 तथा अलीगंज से 5 व्यक्ति पकड़े गए। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
एएसपी ने बताया कि लोग सार्वजनिक स्थान पर कार या बाइक के ऊपर शराब की बोतल रखकर पीने लगते हैं। नशा होने पर उधर से गुजर रही महिलाओं के साथ अभद्रता या कोई गलत व्यवहार करते हैं जबकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि, इससे सामाजिक वातावरण खराब होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है।
ऑपरेशन कार-ओ-बार के जरिए इस तरह की गतिविधियों को रोकना है। कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र से 22, कोतवाली देहात से 25, बागवाला से 6, मारहरा से 11, मिरहची से 2, पिलुआ से 8, सकीट से 12, मलावन से 11, रिजोर से 5, अवागढ़ से 15, जलेसर से 13, सकरौली से 5, निधौली कला से सर्वाधिक 34, जैथरा से 21, जसरथपुर और नयागांव से 10-10, राजा का रामपुर से 7 तथा अलीगंज से 5 व्यक्ति पकड़े गए। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी ने बताया कि लोग सार्वजनिक स्थान पर कार या बाइक के ऊपर शराब की बोतल रखकर पीने लगते हैं। नशा होने पर उधर से गुजर रही महिलाओं के साथ अभद्रता या कोई गलत व्यवहार करते हैं जबकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि, इससे सामाजिक वातावरण खराब होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है।
ऑपरेशन कार-ओ-बार के जरिए इस तरह की गतिविधियों को रोकना है। कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवाद
