{"_id":"68d5b47f093918e1140b5e74","slug":"raghunathanjali-ceremony-was-filled-with-raga-malas-agra-news-c-25-1-agr1030-877286-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: राग मालाओं से गुलजार हुआ रघुनाथांजलि समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: राग मालाओं से गुलजार हुआ रघुनाथांजलि समारोह
सार
आगरा में पंडित रघुनाथ तलेगांवकर के जन्मशती वर्ष के समापन पर रघुनाथांजलि समारोह आयोजित हुआ। विभिन्न रागों और शिष्यों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
आगरा। पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केंद्र ने पंडित रघुनाथ तलेगांवकर के जन्मशती वर्ष के समापन पर रघुनाथांजलि समारोह आयोजित किया। इसमें विभिन्न राग मालाओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को गुलजार किया।
केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में समारोह का शुभारंभ डाॅ. आरएस पारीक, अरुण डंग, डॉ. अंकुश औंधकर, विजयपाल सिंह चौहान, डॉ. लोकेंद्र एवं डॉ. गिरींद्र तलेगांवकर ने किया।
प्रतिभा तलेगांवकर के निर्देशन में संगीत कला केंद्र के शिष्य परिवार ने पंडित रघुनाथ की स्वरचित साहित्य का प्रस्तुतिकरण किया। राग कल्याण- प्रथम सुमिरन करो, प्रभुजी मोरे आओ, राग बिलावल - शुद्ध सुरन को, राग शंकरा- ठुमक ठुमक चली नार, राग भैरव - शुद्ध भाव धर, अहीर भैरव - सांवरे सो नेहा लगाय, राग भीमपलासी - बावरे राम रटना और अंत में रामधुन- रघुपति राघव राजाराम की स्वरमयी प्रस्तुति की गई।
समारोह में संवादिनी पर पंडित रवींद्र तलेगांवकर, तबले पर डाॅ. लोकेंद्र तलेगांवकर व सोहम मिश्र, पखावज पर जयेंद्र श्रीवास्तव की संगत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। तलेगांवकर परिवार की ओर से विजयपाल सिंह चौहान, अरुण डंग एवं डॉ. अंकुश औंधकर को पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन श्रीकृष्ण ने किया।
गायन प्रस्तुति में डॉ. मंगला मठकर, निही सिंह, राघव गर्ग, आन्या जादौन, शगुन चौहान, खुशी झा, दृष्टि उपाध्याय, शुभी अग्रवाल, आर्या भाटी, आर्ची ठाकुर, महक जादौन, अभिलाषा शुक्ला, ईशा सेठ, जतिन नागरानी, गोपाल मिश्र, सुमित कुमार, दर्शितराज सोनी, युवराज दीक्षित, प्रत्युष विवेक पाण्डेय, हर्ष यादव, हर्षित आर्य, दुष्यंत गौतम, शौर्य केन की प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदित किया। इस मौके पर अरविंद कपूर, योगेश चंद्र शर्मा योगी, अनिल शर्मा, डॉ. मनीषा, डॉ. शशिबाला यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में समारोह का शुभारंभ डाॅ. आरएस पारीक, अरुण डंग, डॉ. अंकुश औंधकर, विजयपाल सिंह चौहान, डॉ. लोकेंद्र एवं डॉ. गिरींद्र तलेगांवकर ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिभा तलेगांवकर के निर्देशन में संगीत कला केंद्र के शिष्य परिवार ने पंडित रघुनाथ की स्वरचित साहित्य का प्रस्तुतिकरण किया। राग कल्याण- प्रथम सुमिरन करो, प्रभुजी मोरे आओ, राग बिलावल - शुद्ध सुरन को, राग शंकरा- ठुमक ठुमक चली नार, राग भैरव - शुद्ध भाव धर, अहीर भैरव - सांवरे सो नेहा लगाय, राग भीमपलासी - बावरे राम रटना और अंत में रामधुन- रघुपति राघव राजाराम की स्वरमयी प्रस्तुति की गई।
समारोह में संवादिनी पर पंडित रवींद्र तलेगांवकर, तबले पर डाॅ. लोकेंद्र तलेगांवकर व सोहम मिश्र, पखावज पर जयेंद्र श्रीवास्तव की संगत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। तलेगांवकर परिवार की ओर से विजयपाल सिंह चौहान, अरुण डंग एवं डॉ. अंकुश औंधकर को पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन श्रीकृष्ण ने किया।
गायन प्रस्तुति में डॉ. मंगला मठकर, निही सिंह, राघव गर्ग, आन्या जादौन, शगुन चौहान, खुशी झा, दृष्टि उपाध्याय, शुभी अग्रवाल, आर्या भाटी, आर्ची ठाकुर, महक जादौन, अभिलाषा शुक्ला, ईशा सेठ, जतिन नागरानी, गोपाल मिश्र, सुमित कुमार, दर्शितराज सोनी, युवराज दीक्षित, प्रत्युष विवेक पाण्डेय, हर्ष यादव, हर्षित आर्य, दुष्यंत गौतम, शौर्य केन की प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदित किया। इस मौके पर अरविंद कपूर, योगेश चंद्र शर्मा योगी, अनिल शर्मा, डॉ. मनीषा, डॉ. शशिबाला यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।