{"_id":"691cb6262f1672257d0d1051","slug":"reel-reunites-lost-son-kasganj-news-c-175-1-kas1003-139654-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: रील ने मिलवाया खोया हुआ बेटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: रील ने मिलवाया खोया हुआ बेटा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
फोटो10पटियाली के मोहल्ला मिश्राना से एक वर्ष पूर्व गायब हुए युवक शाहेब आलम को पुलिस ने कानपुर
विज्ञापन
पटियाली। यूं तो ज्यादा देर तक सोशल मीडिया पर समय बिताना और रील देखना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता लेकिन मोहल्ला मिश्राना किला खाई के एक परिवार के लिए फेसबुक रील वरदान बन गई। आठ महीने पहले गुम हुए बेटे को एक रील में देखकर गुमसुम देख मां ने पुलिस से संपर्क किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गुमशुदा युवक को कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक ढाबे से बरामद किया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि बेटे की मानसिक हालत स्थिर नजर नहीं आने पर परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए हैं।
मोहल्ला मिश्राना किला खाई निवासी साहिबेआलम (22) पुत्र बाबू मंसूरी करीब एक साल पहले जनपद अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में एक ढाबे पर खाना बनाने का काम करने गया था। इस बीच उसके पिता की तबीयत खराब हो गई। परिजन ने साहिबेआलम को पिता की खराब हालत की सूचना दी तो वह घर के लिए चल तो दिया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने कोतवाली पटियाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान उसके पिता बाबू मंसूरी का निधन हो गया लेकिन साहिबेआलम का कोई पता नहीं चला।
परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। करीब आठ माह पूर्व किसी के मोबाइल में फेसबुक पर उसकी मां ने एक रील में अपने बेटे को गुमसुम बैठे देखा। मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और बेटे को ढूंढने में मदद मांगी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार को पटियाली पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक ढाबे पर छापा मारा। जहां से साहिबेआलम को बरामद कर लिया। पुलिस ने साहिबेआलम को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया। एक साल बाद साहेबे आलम के घर पहुंचने पर परिजन में खुशी की लहर दौड़ गई। पटियाली थाने के इंस्पेक्टर क्राइम गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि साहिबेआलम को सकुशल बरामद कर लिया गया है। ऐसा महसूस हो रहा है कि युवक अपनी सुध-बुध खो चुका है। परिजन उसे चिकित्सकीय परामर्श के लिए ले गए हैं
Trending Videos
मोहल्ला मिश्राना किला खाई निवासी साहिबेआलम (22) पुत्र बाबू मंसूरी करीब एक साल पहले जनपद अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में एक ढाबे पर खाना बनाने का काम करने गया था। इस बीच उसके पिता की तबीयत खराब हो गई। परिजन ने साहिबेआलम को पिता की खराब हालत की सूचना दी तो वह घर के लिए चल तो दिया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने कोतवाली पटियाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान उसके पिता बाबू मंसूरी का निधन हो गया लेकिन साहिबेआलम का कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। करीब आठ माह पूर्व किसी के मोबाइल में फेसबुक पर उसकी मां ने एक रील में अपने बेटे को गुमसुम बैठे देखा। मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और बेटे को ढूंढने में मदद मांगी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार को पटियाली पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक ढाबे पर छापा मारा। जहां से साहिबेआलम को बरामद कर लिया। पुलिस ने साहिबेआलम को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया। एक साल बाद साहेबे आलम के घर पहुंचने पर परिजन में खुशी की लहर दौड़ गई। पटियाली थाने के इंस्पेक्टर क्राइम गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि साहिबेआलम को सकुशल बरामद कर लिया गया है। ऐसा महसूस हो रहा है कि युवक अपनी सुध-बुध खो चुका है। परिजन उसे चिकित्सकीय परामर्श के लिए ले गए हैं