सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   SOG And Surveillance Cell Axed After Notorious Gangster Farukh’s Covert Jail Entry

UP: जानें कौन है फारुख...जो पुलिस के लिए बन गया सिरदर्द, जिसकी वजह से भंग हो गई एसओजी और सर्विलांस सेल

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 13 Sep 2025 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार

इनामी बदमाश फारुख का नाम इन दिनों पुलिस विभाग में चर्चाओं में है। वजह है कि इस अपराधी के कारण पुलिस आयुक्त की एसओजी और सर्विलांस सेल भंग हो गई। 

SOG And Surveillance Cell Axed After Notorious Gangster Farukh’s Covert Jail Entry
सराफ की मौत के बाद लोगों से पूछताछ करती पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा पुलिस आयुक्त की एसओजी और सर्विलांस सेल भंग कर दी गई है। इनमें 14 पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है और 9 को थाने में तैनाती मिली है। सिकंदरा के इनामी अपराधी फारुख के गुपचुप जेल जाने को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है। हालांकि अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं।

loader
Trending Videos


आगरा कमिश्नरेट में तीन जोन नगर, पूर्वी और पश्चिमी हैं। इन सबकी एसओजी और सर्विलांस सेल बनी हैं। इसके अलावा एक एसओजी और सेल पुलिस आयुक्त की भी थी। इसमें प्रभारी जैकब फर्नांडिस थे। पिछले दिनों थाना सिकंदरा में सराफ से लूट और हत्या के मामले में इनामी बदमाश फारुख ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। यह तब हुआ, जब उसकी तलाश की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे गंभीरता से लिया गया। चर्चा रही कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार इससे नाराज थे। इसके बाद ही यह स्थानांतरण किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगरा में प्रभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने एसओजी को अनावश्यक पाया था। वैसे भी हर जोन में अपनी एसओजी और सर्विलांस सेल है।

इनकी हर डीसीपी माॅनिटरिंग करते हैं। अपराध होने पर थाना पुलिस भी लगती है। जोन के अलावा उनकी अलग से केंद्रीय एसओजी की कोई आवश्यकता नहीं है। स्थानांतरण अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने किए हैं। पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है। जबकि एक जोन से दूसरे जोन में तबादला अपर पुलिस आयुक्त ही कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed