{"_id":"58d571fc4f1c1be1421a1a3d","slug":"tajmahal","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताज महोत्सव में दो हजार रुपये जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताज महोत्सव में दो हजार रुपये जुर्माना
ताज महोत्सव में दो हजार रुपये जुर्माना
Updated Sat, 25 Mar 2017 12:52 AM IST
विज्ञापन

ऐतिहासिक ईमारतों के टिकट का दाम दोगुना किया गया
- फोटो : Getty
विज्ञापन
सूबे में योगी सरकार ने सफाई अभियान की शुरूआत की तो पुलिस को भी ड्यूटी याद आ गई। ताज महोत्सव में शुक्रवार अपराह्न दो युवकों से पान खाकर थूकने पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। महोत्सव में स्वच्छता के लिए बनी कमेटी के सदस्यों ने शिल्पग्राम में दो युवक पकड़े, जिन पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना ठोंका गया, हालांकि अभी यह जुर्माना सरकारी खजाने में किस एकाउंट में जमा होगा, यह तय नहीं हो पाया है।
शुक्रवार दोपहर में पांच पुलिसकर्मियों की टीम ने शिल्पग्राम परिसर में ताज महोत्सव की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को बुलाया और पान, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू से दूर रहने की हिदायत दी। महोत्सव में दो सौ से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। परिसर में ही टीम ने दो युवकों को पान खाकर थूकते समय पकड़ लिया, जिनसे एक-एक हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। उनके साथ कई अन्य लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। आयोजन समिति ने भी दोपहर में ही महोत्सव परिसर की सफाई कराई और पीए सिस्टम से बार-बार लोगों को कहा गंदगी न फैलाने और पान खाकर न थूकने की अपील की जा रही थी। अन्यथा की स्थिति में जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही थी।
दो दिन पहले शपथ, फिर दीवारें पीक से लाल
आगरा। पहले प्रधानमंत्री मोदी के क्लीन इंडिया को धता बताया। अब प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के निर्देश के बाद भी वाणिज्य कर विभाग का ढर्रा नहीं सुधर पाया। दो दिन पहले एडीशनल कमिश्नर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई पर दो दिन बाद ही यह शपथ भूल गए और आफिस की दीवारें पीक से लाल कर दीं। वाणिज्य कर आफिस में गंदगी के अंबार हैं। बदबू के कारण आफिस में प्रवेश करना भी कठिन है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद हर आफिस में क्लीन इंडिया मिशन चल रहा है पर वाणिज्य कर विभाग में दो दिन पहले शपथ लेकर मुहिम खत्म कर दी गई। दीवारों पर पान की पीक मारने का सिलसिला जारी है। बेशक आफिस में पान, गुटखा खाना प्रतिबंधित हो पर वाणिज्य कर के जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में कर्मचारी गुटखा और पान दबाए घूम रहे हैं। एडीशनल कमिश्नर पीके सिंह ने दीवारों की सफाई और रंग रोगन का काम शुरू कराया लेकिन कर्मचारियों ने नई दीवारें भी लाल कर दीं।

Trending Videos
शुक्रवार दोपहर में पांच पुलिसकर्मियों की टीम ने शिल्पग्राम परिसर में ताज महोत्सव की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को बुलाया और पान, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू से दूर रहने की हिदायत दी। महोत्सव में दो सौ से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। परिसर में ही टीम ने दो युवकों को पान खाकर थूकते समय पकड़ लिया, जिनसे एक-एक हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। उनके साथ कई अन्य लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। आयोजन समिति ने भी दोपहर में ही महोत्सव परिसर की सफाई कराई और पीए सिस्टम से बार-बार लोगों को कहा गंदगी न फैलाने और पान खाकर न थूकने की अपील की जा रही थी। अन्यथा की स्थिति में जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिन पहले शपथ, फिर दीवारें पीक से लाल
आगरा। पहले प्रधानमंत्री मोदी के क्लीन इंडिया को धता बताया। अब प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के निर्देश के बाद भी वाणिज्य कर विभाग का ढर्रा नहीं सुधर पाया। दो दिन पहले एडीशनल कमिश्नर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई पर दो दिन बाद ही यह शपथ भूल गए और आफिस की दीवारें पीक से लाल कर दीं। वाणिज्य कर आफिस में गंदगी के अंबार हैं। बदबू के कारण आफिस में प्रवेश करना भी कठिन है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद हर आफिस में क्लीन इंडिया मिशन चल रहा है पर वाणिज्य कर विभाग में दो दिन पहले शपथ लेकर मुहिम खत्म कर दी गई। दीवारों पर पान की पीक मारने का सिलसिला जारी है। बेशक आफिस में पान, गुटखा खाना प्रतिबंधित हो पर वाणिज्य कर के जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में कर्मचारी गुटखा और पान दबाए घूम रहे हैं। एडीशनल कमिश्नर पीके सिंह ने दीवारों की सफाई और रंग रोगन का काम शुरू कराया लेकिन कर्मचारियों ने नई दीवारें भी लाल कर दीं।