{"_id":"68c5b0d9f74120e7960aec3b","slug":"target-set-with-price-hike-for-maize-and-millet-kasganj-news-c-25-1-agr1063-867682-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मक्का व बाजरा के मूल्य वृद्धि के साथ लक्ष्य किया निर्धारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मक्का व बाजरा के मूल्य वृद्धि के साथ लक्ष्य किया निर्धारित
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। जिले में मक्का व बाजरा की खरीद की तैयारी तेज हो गई हैं। शासन से फसलों की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। मक्का के समर्थन मूल्य में 175 रुपये क्विंटल और बाजरा के 150 रुपये क्विंटल की वृद्धि की गई है।
अब खरीफ की फसल में भी मक्का की खरीद की जाएगी। 900 मीट्रिकटन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत वर्ष 2225 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था। इस साल 2400 रुपये क्विंटल के भाव से खरीद होगी। खरीद के लिए खाद्य विभाग ने कासगंज मंडी में दो तथा अमांपुर व दरियावगंज में एक-एक केंद्र निर्धारित किया है। बाजरा की खरीद के लिए 1660 मीट्रिकटन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गतवर्ष 2625 रुपये क्विंटल के भाव से खरीद की गई थी। इस साल 2775 रुपये क्विंटल का भाव निर्धारित किया गया है। खरीद के लिए खाद्य विभाग ने 12 केंद्र निर्धारित किए हैं। कासगंज में मंडी परिसर में 4 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि सोरोंजी, सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा में एक-एक और पटियाली व गंजडुंडवारा में दो-दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। शासन के स्तर से 1 अक्तूबर से खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मक्का व बाजरा की खरीद का लक्ष्य निर्धारित हो गया है। खरीद पंजीकरण के आधार पर होगी। किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें। खरीद के लिए केंद्र निर्धारित हो गए हैं- अरुण कुमार, डीआरएमओ

Trending Videos
अब खरीफ की फसल में भी मक्का की खरीद की जाएगी। 900 मीट्रिकटन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत वर्ष 2225 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था। इस साल 2400 रुपये क्विंटल के भाव से खरीद होगी। खरीद के लिए खाद्य विभाग ने कासगंज मंडी में दो तथा अमांपुर व दरियावगंज में एक-एक केंद्र निर्धारित किया है। बाजरा की खरीद के लिए 1660 मीट्रिकटन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गतवर्ष 2625 रुपये क्विंटल के भाव से खरीद की गई थी। इस साल 2775 रुपये क्विंटल का भाव निर्धारित किया गया है। खरीद के लिए खाद्य विभाग ने 12 केंद्र निर्धारित किए हैं। कासगंज में मंडी परिसर में 4 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि सोरोंजी, सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा में एक-एक और पटियाली व गंजडुंडवारा में दो-दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। शासन के स्तर से 1 अक्तूबर से खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मक्का व बाजरा की खरीद का लक्ष्य निर्धारित हो गया है। खरीद पंजीकरण के आधार पर होगी। किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें। खरीद के लिए केंद्र निर्धारित हो गए हैं- अरुण कुमार, डीआरएमओ