{"_id":"68b42415bdca1d2ff0053eb7","slug":"teen-dies-due-to-quack-treatment-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: झोलाछाप के इलाज से किशोर की मौत...भड़क उठे परिजन, ग्रामीणों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: झोलाछाप के इलाज से किशोर की मौत...भड़क उठे परिजन, ग्रामीणों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 31 Aug 2025 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
किशोर की सांसें थमने पर गुस्साए परिजन और गांववालों ने दुकान पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी वीरेंद्र कुमार ने मामले की ली। लोगों को समझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हंगामा करते लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में पिनाहट के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई भदौरिया निवासी एक किशोर की झोलाछाप के इलाज के दौरान मौत हो गई। झोलाछाप के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। परिजन ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर आरोपी झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परिजन के मुताबिक पंकज (12) पुत्र कन्हैयालाल को बुखार आने पर शनिवार की शाम उसे स्याहीपुरा स्थित एक झोलाछाप (बंगाली) की दुकान पर इलाज के लिए ले जाया गया था। आरोप है कि उसके इलाज के बाद किशोर की हालत और बिगड़ गई।परिजन कहीं और ले जाते। इससे पहले ही मौत हो गई। किशोर की सांसें थमने पर गुस्साए परिजन और गांववालों ने दुकान पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी वीरेंद्र कुमार ने मामले की ली। लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता कन्हैया लाल का आरोप है कि झोलाछाप के के गलत इंजेक्शन लगाने से उनके बेटे की जान गई है। पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र देते झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि टीम भेजकर बच्चे की माैत की जांच कराई जाएगी। झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराया जाएगा।

Trending Videos
परिजन के मुताबिक पंकज (12) पुत्र कन्हैयालाल को बुखार आने पर शनिवार की शाम उसे स्याहीपुरा स्थित एक झोलाछाप (बंगाली) की दुकान पर इलाज के लिए ले जाया गया था। आरोप है कि उसके इलाज के बाद किशोर की हालत और बिगड़ गई।परिजन कहीं और ले जाते। इससे पहले ही मौत हो गई। किशोर की सांसें थमने पर गुस्साए परिजन और गांववालों ने दुकान पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी वीरेंद्र कुमार ने मामले की ली। लोगों को समझाकर शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता कन्हैया लाल का आरोप है कि झोलाछाप के के गलत इंजेक्शन लगाने से उनके बेटे की जान गई है। पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र देते झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि टीम भेजकर बच्चे की माैत की जांच कराई जाएगी। झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराया जाएगा।