{"_id":"697687aa753d2c1afc0b2a9b","slug":"the-inspector-said-he-was-mentally-unstablelawyers-created-a-ruckus-agra-news-c-364-1-ag11019-124257-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: इंस्पेक्टर बोले, दिमाग खराब है...वकीलों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: इंस्पेक्टर बोले, दिमाग खराब है...वकीलों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। अभद्रता के बाद थाने पहुंचे अधिवक्ताओं से फोन पर सिकंदरा थाना प्रभारी ने अभद्रता कर दी। इससे हंगामा हो गया। इस दौरान मारपीट का आरोपी थाने से भाग निकला। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आई और समझौता कराकर हंगामा टाला।
सिकंदरा थाना के दहतोरा क्षेत्र निवासी रोहतास लोधी की गाय लापता हुई थी। ढूंढ़ने पर वह क्षेत्र के नीलेश के घर पर बंधी मिली। गाय वापस मांगने पर विवाद हो गया। मौके पर मारपीट के बाद उसने अपने चचेरे भाई पार्षद के जरिये राजेंद्र राजपूत से मिले। अधिवक्ता तजेंद्र जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा लिया।
आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा ने अभद्रता की। अधिवक्ता ने विरोध के बाद साथियों को जानकारी दी। अधिवक्ता ऋषि राज चौहान साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर को कॉल किया तो इंस्पेक्टर ने दिमाग खराब होने की बात कह कार्रवाई की धमकी दी।
इस पर हंगामा होने लगा। फायदा उठाकर आरोपी नीलेश थाने से भाग गया। अधिवक्ता मामले की वीडियोग्राफी कर रहे थे। मामला वीडियो में आने पर उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। मामले में इंस्पेक्टर सिकंदरा का कहना है कि अभद्रता का आरोप गलत है कोई हिरासत में नहीं लिया गया था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
Trending Videos
सिकंदरा थाना के दहतोरा क्षेत्र निवासी रोहतास लोधी की गाय लापता हुई थी। ढूंढ़ने पर वह क्षेत्र के नीलेश के घर पर बंधी मिली। गाय वापस मांगने पर विवाद हो गया। मौके पर मारपीट के बाद उसने अपने चचेरे भाई पार्षद के जरिये राजेंद्र राजपूत से मिले। अधिवक्ता तजेंद्र जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा ने अभद्रता की। अधिवक्ता ने विरोध के बाद साथियों को जानकारी दी। अधिवक्ता ऋषि राज चौहान साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर को कॉल किया तो इंस्पेक्टर ने दिमाग खराब होने की बात कह कार्रवाई की धमकी दी।
इस पर हंगामा होने लगा। फायदा उठाकर आरोपी नीलेश थाने से भाग गया। अधिवक्ता मामले की वीडियोग्राफी कर रहे थे। मामला वीडियो में आने पर उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। मामले में इंस्पेक्टर सिकंदरा का कहना है कि अभद्रता का आरोप गलत है कोई हिरासत में नहीं लिया गया था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
