{"_id":"68c66c4fec95e8bf39091e1d","slug":"thieves-broke-window-and-enter-in-canara-bank-branch-in-agra-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: खिड़की से बैंक में घुसे चोर...स्ट्राॅन्ग रूम पर चलाए सब्बल, तोड़ दिया फर्श; सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: खिड़की से बैंक में घुसे चोर...स्ट्राॅन्ग रूम पर चलाए सब्बल, तोड़ दिया फर्श; सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में केनरा बैंक की शाखा में चोरों ने सेंध लगा दी। खिड़की के रास्ते चोर बैंक परिसर में घुस गए। स्ट्राॅन्ग रूम में घुसने के लिए फर्श की खुदाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

बैंक में खिड़की से घुसे चोर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में जगनेर स्थित केनरा बैंक की शाखा में शुक्रवार रात को चोरी का प्रयास किया गया। नकाबपोश दो युवक बैंक के पिछले हिस्से में लगे एग्जास्ट के जंगले को उखाड़कर प्रवेश कर गए। सब्बल से स्ट्रांग रूम का ताला नहीं खुलने पर खुदाई करके अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। घटना से पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जगनेर के मुख्य चाैराहे के पास आगरा रोड पर केनरा बैंक की शाखा है। इसका भवन रमाकांत शुक्ला ने किराये पर दिया है। वह बैंक के बराबर में ही रहते हैं। पिछले हिस्से में एग्जास्ट लगाने के लिए जगह बनी है। यह तकरीबन 1 फुट चाैड़ी और 2 फीट लंबी है। इसमें एग्जास्ट नहीं लगा था। रात तकरीबन 12:30 बजे चोरों ने पिछले हिस्से में सीढ़ी लगाई। इसके बाद एग्जास्ट की जगह पर लगे जंगले को उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए।

Trending Videos
जगनेर के मुख्य चाैराहे के पास आगरा रोड पर केनरा बैंक की शाखा है। इसका भवन रमाकांत शुक्ला ने किराये पर दिया है। वह बैंक के बराबर में ही रहते हैं। पिछले हिस्से में एग्जास्ट लगाने के लिए जगह बनी है। यह तकरीबन 1 फुट चाैड़ी और 2 फीट लंबी है। इसमें एग्जास्ट नहीं लगा था। रात तकरीबन 12:30 बजे चोरों ने पिछले हिस्से में सीढ़ी लगाई। इसके बाद एग्जास्ट की जगह पर लगे जंगले को उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो चोर सब्बल लेकर आए थे। उन्होंने चेहरे भी छिपा रखे थे। वह सब्बल से स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस पर उन्होंने स्ट्रांग रूम के फर्श की खुदाई की, मगर काफी देर तक प्रयास के बाद भी फर्श को नहीं उखाड़ सके। इस पर वापस चले गए। शनिवार सुबह 7:30 बजे रमाकांत शुक्ला ने देखा, तो पुलिस और बैंक मैनेजर को सूचना दी।
शाखा प्रबंधक गीतांशु गुप्ता ने बताया चोर मजबूत स्ट्रांग रूम को तोड़ने में सफल नहीं हो सके। उनकी तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बैंक के पीछे एक मकान बना हुआ था। दो दिन पहले मकान को तोड़ने का काम शुरू हुआ है। इसे फिर से बनाया जाना है।
मकान तोड़े जाने से बैंक के पीछे के हिस्से में बनी एग्जास्ट लगाने की जगह नजर आने लगी है। यहीं से ही चोरी की कोशिश की गई। अब पुलिस को मजदूरों पर भी शक है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों में चेहरे साफ नहीं है। मगर कस्बे में अन्य स्थान पर लगे कैमरों को देखा जा रहा है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें-UP: युवक को बेरहमी से पीटा...फिर हमलावरों ने काटी उंगली, भीड़ में लोगों ने की ऐसी करतूत; जानकर खाैल उठेगा खून
ये भी पढ़ें-UP: युवक को बेरहमी से पीटा...फिर हमलावरों ने काटी उंगली, भीड़ में लोगों ने की ऐसी करतूत; जानकर खाैल उठेगा खून