सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Traffic month begins in Agra; if you get stuck in traffic, do this.

यातायात माह: वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, पुलिस की है नजर...छोटी सी गलती करा देगी चालान

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Tue, 04 Nov 2025 11:20 AM IST
सार

लोग वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। 

विज्ञापन
Traffic month begins in Agra; if you get stuck in traffic, do this.
यातायात माह का शुभारंभ करते पुलिस आयुक्त
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट लगाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अगर कोई व्यक्ति अपने वाहन से आम लोगों का रास्ता रोकता है तो पुलिस से शिकायत करें। आगरा पुलिस के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पोस्ट करें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। यह कहना था पुलिस आयुक्त दीपक कुमार का जो सोमवार को यातायात माह के उद्घाटन पर पुलिस क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos


उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट से सवाल किया कि कितने बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर सक्रिय हैं। इस पर किसी विद्यार्थी ने हाथ नहीं उठाया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आगरा पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय है। यातायात का हर अपडेट देती है। लोग अपनी शिकायत और समस्या पोस्ट कर समाधान करा सकते हैं। इस पर विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस लाइन से निकाली रैली

यातायात माह के शुभारंभ पर पुलिसकर्मियों ने वाहन रैली निकाली जो घूमकर पुलिस लाइन पहुंची। इसमें ट्रैफिक नियमों से संबंधित बैनर और पोस्टर लेकर पुलिसकर्मी निकले। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जागरुकता के साथ नियमों के उल्लंघन पर चालान किया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह सहित अन्य डीसीपी माैजूद रहे। यहां आए लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी
डीसीपी यातायात सोनम कुमार ने बताया कि नवंबर 2024 में यातायात माह में 94 हजार से अधिक चालान किए गए थे। 5 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला गया था। यातायात पुलिस के पास स्पीड रडार है, जिससे तेज रफ्तार वाले वाहनों के चालान किए जाते हैं। अलग अलग जगह लगे कैमरों से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाती है। नियमों को तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। समारोह में यातायात पुलिस के उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed