सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Truck Rams Into Bus at Illegal Stand in Agra 6 Injured Highway Traffic Disrupted

हाईवे पर आफत: अवैध स्टैंड पर सवारियां उतार रही थी बस...पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोग चोटिल

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 04 Dec 2025 10:12 AM IST
सार

आगरा के श्री टॉकीज कट पर बने अवैध स्टैंड पर सवारियां बस से उतर रही थीं, उसी समय पीछे से ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग चोटिल हो गए। 

विज्ञापन
Truck Rams Into Bus at Illegal Stand in Agra 6 Injured Highway Traffic Disrupted
अवैध स्टैंड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली हाईवे के श्री टॉकीज कट पर बने अवैध स्टैंड पर सवारियों को उतार रही ताज डिपो की रोडवेज बस में मंगलवार रात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस आगे खड़े ऑटो में टकरा गई। बस में बैठी पांच सवारियां और ऑटो चालक चोटिल हो गए। हरीपर्वत थाने की पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
Trending Videos


घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है। फिरोजाबाद की ओर से आ रही ताज डिपो की रोडवेज बस भगवान टाॅकीज फ्लाईओवर के श्री टाॅकीज कट पर सवारियां उतार रही थी। ज्यादातर सवारियां वाटरवर्क्स चौराहे पर उतर चुकी थीं। शेष यहां उतर रही थीं। पांच सवारियों को आगे आईएसबीटी तक जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से बस आगे सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो से टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक के हाथ में चोट आई और वह मौके से भाग गया। बस में खिड़की की ओर बैठी सवारियां झटके से आगे की सीट से टकरा कर चोटिल हो गईं। ऑटो में बैठे चालक के पैर में चोट लगी है।

आसपास के लोगों ने बस में बैठे लोगों को उतारा और नजदीकी अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया। सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को वहां से हटवाया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा और ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ है। थाना प्रभारी का कहना है कि किसी ने मामले की शिकायत नहीं की है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

अवैध स्टैंडों से हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन
दिल्ली हाईवे पर रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहे, सुल्तानगंज की पुलिया, अबु उलाह दरगाह, श्री टाॅकीज कट, ओमेक्स माॅल के सामने, आईएसबीटी तिराहा, सिकंदरा से लेकर रुनकता तक बस चालकों ने अवैध स्टैंड बना रखे हैं। जब भी कोई हादसा होता है तो पुलिस और रोडवेज के अधिकारी कार्रवाई के निर्देश देते हैं। एक-दो दिन बाद फिर हालात जस का तस हो जाते हैं। इन कटों के कारण हाईवे पर जाम के हालात रहते हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed