{"_id":"69084c7ed99de79d120dac95","slug":"two-killed-and-one-injured-in-separate-road-accidents-in-agra-s-sikandra-area-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra Crime: दर्दनाक...आगरा में हुए दो सड़क हादसे, दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra Crime: दर्दनाक...आगरा में हुए दो सड़क हादसे, दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:02 PM IST
सार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
विज्ञापन
मृतकों के फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा से किरावली कोरई लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना में आगरा जा रहें युवक की खडवाई नहर पर दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में रविवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया है। पहली घटना आगरा-मथुरा हाईवे पर रुनकता फुट ओवरब्रिज के समीप हुई, जहां मनीष कुमार (25) निवासी कोरई, किरावली की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मनीष आगरा से अपने घर लौट रहे थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें और पत्नी के साथ दो छोटे बच्चे एक चार माह और दूसरा दो वर्ष का हैं।
दूसरी घटना गांव खडवाई नहर के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान ज्ञान सिंह (40 वर्ष) निवासी मागरौल जाट के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में रविवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया है। पहली घटना आगरा-मथुरा हाईवे पर रुनकता फुट ओवरब्रिज के समीप हुई, जहां मनीष कुमार (25) निवासी कोरई, किरावली की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मनीष आगरा से अपने घर लौट रहे थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें और पत्नी के साथ दो छोटे बच्चे एक चार माह और दूसरा दो वर्ष का हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना गांव खडवाई नहर के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान ज्ञान सिंह (40 वर्ष) निवासी मागरौल जाट के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।