सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Why is Taj Mahal the first choice of Bollywood More than 500 shoots have been done

UP: ताजमहल क्यों है बॉलीवुड की पहली पसंद...ये बातें नहीं जानते होंगे आप, 500 से ज्यादा हो चुकी हैं शूटिंग

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 30 Jul 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार

ताजहमल हमेशा से ही बॉलीवुड की पहली पसंद रहा है। इसके पीछे की हैरान कर देने वाली वजह है। यही कारण है कि यहां 500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Why is Taj Mahal the first choice of Bollywood More than 500 shoots have been done
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रुपहले पर्दे पर ताजमहल की खूबसूरती जब भी आई, फिल्मों और फिल्मकारों के लिए यह लकी साबित हुई। 1942 से ताजमहल को कैमरे में कैद करने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है। अब तक ताजमहल 500 से ज्यादा फिल्मों के साथ एलबम, सीरियल और ओटीटी प्लेटफार्म पर वेबसीरीज में नजर आ चुका है। केवल बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड, टॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।
loader
Trending Videos



 

मंगलवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ फिल्म तू मेरी, मैं तेरा की शूटिंग ताजमहल पर की। इससे पहले ताजमहल पर 500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। ताजमहल सैकड़ों फिल्मकारों के लिए लकी रहा है। आजादी से पहले 1942 में शाहजहां-मुमताज की मुहब्बत को बयां करती फिल्म ताजमहल बनाई गई, जिसमें अभिनेत्री सुरैया महज 12 साल की उम्र में पर्दे पर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

21 साल बाद 1963 में ताजमहल का जादू फिर चला और प्रदीप और बीना रॉय ने यादगार भूमिकाएं निभाईं। हिंदी फिल्मों के पहले सुपर स्टार दिलीप कुमार से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक पर ताज का जादू चला। अमिताभ बच्चन ने बंटी और बबली के साथ स्ट्रेंजर में भी ताज के साए तले अदाकारी की। मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय दो फिल्मों की शूटिंग के लिए आगरा आ चुकी हैं। इसके अलावा अनिल कपूर, सलमान खान, फतेहपुर सीकरी में शाहरुख खान आदि शूटिंग के लिए आ चुके हैं।
 

इन प्रमुख फिल्मों में दिखा ताज
हॉलीवुड फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल, बॉलीवुड की यंगिस्तान, स्लमडॉग मिलेनियर, एक दीवाना था, मेरे ब्रदर की दुल्हन, भूमि, तेवर, वाह ताज, जां निसार, दिल्ली-6, यमला पगला दिवाना, ढाई आखर प्रेम का, तेरा जादू चल गया, द ताज स्टोरी, बिच्छू, बंटी और बबली, तेरे नाम, भगत सिंह, जींस, ताजमहल, बेवफा, ताजमहल-ए मान्यूमेंट आफ लव, चल चला चल, प्यार दीवाना होता है, ताजमहल, स्ट्रेंजर, आदि फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
 

फिल्म सिटी बनाने की मांग
आगरा में 200 से ज्यादा ऐतिहासिक धरोहरें और ईको टूरिज्म के सेंटर हैं। शिव मंदिरों के साथ बटेश्वर जैसे धार्मिक नगर हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन हैं। आगरा की हवेलियों और स्मारकों के साथ सेंट जोंस कॉलेज को फिल्मी पर्दे के साथ वेब सीरीज में दिखाया जा चुका है। लाइन प्रोड्यूसर प्रमोद राणा का कहना है कि आगरा और इसके आसपास शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं। यहां फिल्म सिटी बनाने की जरूरत है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे या नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे फिल्म सिटी का निर्माण किया जा सकता है। आगरा में एयरपोर्ट बनने के बाद फिल्म सिटी के जरिये न केवल स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा, बल्कि फिल्म निर्माण होने से रोजगार भी मिलेगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed