{"_id":"689579bb819dce98610efa3a","slug":"world-beauties-from-11-countries-visited-taj-mahal-2025-08-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: 11 देशों की विश्व सुंदरियों ने किया ताज दीदार, इतिहास जानने में रही दिलचस्पी; सेल्फी लेने को लगी होड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: 11 देशों की विश्व सुंदरियों ने किया ताज दीदार, इतिहास जानने में रही दिलचस्पी; सेल्फी लेने को लगी होड़
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 08 Aug 2025 09:44 AM IST
विज्ञापन
सार
11 देशों की विश्व सुंदरियों ने ताजमहल का दीदार किया। इतिहास जानने में उनकी दिलचस्पी रही। इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने को होड़ लगी रही।

11 देशों की विश्व सुंदरियों ने किया ताज दीदार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मिस टीन अर्थ 2025 में शामिल हो रहीं भारत समेत 11 देशों की सुंदरियां बृहस्पतिवार को ताजमहल के दीदार करने पहुंचीं। ताज की खूबसूरती का दीदार करने के दौरान बड़ी संख्या में सैलानियों ने उनके साथ सेल्फी खिंचाई।

Trending Videos
वहीं, सुंदरियों ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला, पच्चीकारी, पच्चीकारी में प्रयुक्त बेशकीमती पत्थरों के साथ ही ताजमहल के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही शाहजहां व मुमताज की प्रेम कहानी को भी सुना। यमुना के साथ ही शाहजहां और मुमताज की असली कब्र के बारे में भी जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताज पर गर्मी और उमस से सात पर्यटक हुए बीमार
ताजमहल पर बृहस्पतिवार को गर्मी और उमस से सात सैलानियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया। मध्य प्रदेश के गेंदालाल और संतोष को बुखार, महाराष्ट्र की पायल को उल्टी, आंध्र प्रदेश की रुवीना को पेट दर्द, मुरैना के हीरालाल को उल्टी, हरियाणा की शालिनी को सिर दर्द और उत्तराखंड के गौरव को गर्मी से चक्कर आने पर पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पर उन्हें दवाइयां दीं गईं। कुछ देर बाद आराम मिलने के बाद वे वापस चले गए।
ताजमहल पर बृहस्पतिवार को गर्मी और उमस से सात सैलानियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया। मध्य प्रदेश के गेंदालाल और संतोष को बुखार, महाराष्ट्र की पायल को उल्टी, आंध्र प्रदेश की रुवीना को पेट दर्द, मुरैना के हीरालाल को उल्टी, हरियाणा की शालिनी को सिर दर्द और उत्तराखंड के गौरव को गर्मी से चक्कर आने पर पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पर उन्हें दवाइयां दीं गईं। कुछ देर बाद आराम मिलने के बाद वे वापस चले गए।