{"_id":"686c260b4d7d931f00082dbb","slug":"a-young-man-died-and-three-were-injured-in-a-collision-between-a-car-and-a-loader-tempo-aligarh-news-c-114-1-sali1013-102125-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: कार और लोडर टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल, गंभीर घायलों को मेडिकल में किया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: कार और लोडर टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल, गंभीर घायलों को मेडिकल में किया भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार
जटपुरा गांव के नगला बंजारा निवासी मनोज अपने दोस्त को लेकर परिवार की होंडा सिटी कार से कासिमपुर गए थे। दोनों रात करीब आठ बजे लौटते समय गांव के निकट एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तभी हरदुआगंज की ओर से आ रहे गत्ते से भरे लोडर टेंपो से कार की भिड़ंत हो गई।

टेंपो की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
- फोटो : जागरूक पाठक
विस्तार
हरदुआगंज कस्बा स्थित बैरामगढ़ी माइनर से कासिमपुर जा रहे रोड पर 7 जुलाई रात कार और लोडर टेंपो की भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के चलते रास्ता अवरुद्ध हो गया था, पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
विज्ञापन

Trending Videos
क्षेत्र के जटपुरा गांव के नगला बंजारा निवासी मनोज सोमवार को अपने दोस्त अभिषेक को लेकर परिवार की होंडा सिटी कार से कासिमपुर गए थे। अभिषेक के परिजनो के मुताबिक दोनों रात करीब आठ बजे लौटते समय गांव के निकट एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तभी हरदुआगंज की ओर से आ रहे गत्ते से भरे लोडर टेंपो से कार की भिड़ंत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों वाहनों को टक्कर इतनी तेज थी राहगीर और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों वाहनों में सवार चार लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल कार सवार मनोज, अभिषेक, टेंपो चालक और उसमें सवार व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां मनोज की डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।