{"_id":"686ecf55433da8772606ae7e","slug":"ab-transformation-won-the-trophy-aligarh-news-c-108-1-atl1001-102820-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Atrauli Premier League: एबी ट्रांसफॉर्मेशन ने जीती ट्रॉफी, परितोष राज रहे मैन ऑफ द सीरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Atrauli Premier League: एबी ट्रांसफॉर्मेशन ने जीती ट्रॉफी, परितोष राज रहे मैन ऑफ द सीरीज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 10 Jul 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
सार
सीरीज में 329 रन और 17 विकेट के साथ परितोष राज सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। 186 रन बनाने पर सुमित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 18 विकेट लेने पर हर्ष चौहान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, 11 कैच लेने वाले प्रशांत सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गए।

खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि
- फोटो : संवाद

विस्तार
अतरौली नगर की प्लेयर च्वाइस क्रिकेट अकादमी में आयोजित अतरौली प्रीमियर लीग का फाइनल मैच एबी ट्रांसफॉर्मेशन और प्राइड इंटरनेशनल के बीच खेला गया। इसमें एबी इनफॉर्मेशन ने ट्रॉफी जीती।
विज्ञापन
Trending Videos
टॉस जीत कर प्राइड इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। जिसमें पवन ने 11 व सुमित ने 13 रन का योगदान दिया। कृष ने तीन, परितोष ने दो, विजय, आशीष और सौरभ ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में उतरी एबी इनफॉर्मेशन ने एक विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रशांत 40 रन बनाकर आउट हुए। परितोष ने 15 व दिनेश ने 9 रन बनाए। एकमात्र विकेट हिमांशु वर्मा को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज में 329 रन और 17 विकेट के साथ परितोष राज सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। 186 रन बनाने पर सुमित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 18 विकेट लेने पर हर्ष चौहान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, 11 कैच लेने वाले प्रशांत सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गए। नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी, कबीर खान, वरुण चौधरी, कोच रिजवान खान, दीपू सक्सेना, विनोद कुमार, अंकित यादव, कोच अरुण राज, प्रवीण राजपूत, विनय शर्मा, मनोज चौहान आदि ने विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।