{"_id":"697539d5abb70a2d7a046ad1","slug":"accident-occurred-due-to-tractor-trolley-loaded-to-a-height-higher-than-the-standard-aligarh-news-c-108-1-atl1002-103688-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मानक से अधिक ऊंचाई तक भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मानक से अधिक ऊंचाई तक भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव दरी अलावलपुर में बिजली के जिस खंभे की चपेट में आने से घायल बच्ची की मौत हुई, वह खंभा मानक से अधिक ऊंचाई तक भरे ट्रैक्टर ट्राॅली की वजह से गिरा। प्रशासन और विद्युत विभाग की जांच में यह दावा किया गया है।
संयुक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक ऊपर तक भरी लकड़ी में एलटी बंच केबिल में फंसा था। चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय केबल खींचते हुए आगे बढ़ा दिया। इससे बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, उसी समय घेर से घर लौट रही तन्नू (12) पुत्री रोहतास अपनी दादी कस्तूरी देवी के साथ वहां से निकल रही थी।
ऊपर खंभा गिरने से तन्नू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसकी दादी कस्तूरी देवी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
विद्युत विभाग का कहना है कि संबंधित बिजली का खंभा तकनीकी मानक के अनुरूप स्थापित था। हालांकि खंभे के समीप लगाया गया बैक-स्टे हटाए जाने के कारण उसमें हल्का झुकाव आ गया था। जांच के आधार पर ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक के विरुद्ध दादों थाने में तहरीर दी गई है। थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने सहित आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
संयुक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक ऊपर तक भरी लकड़ी में एलटी बंच केबिल में फंसा था। चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय केबल खींचते हुए आगे बढ़ा दिया। इससे बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, उसी समय घेर से घर लौट रही तन्नू (12) पुत्री रोहतास अपनी दादी कस्तूरी देवी के साथ वहां से निकल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊपर खंभा गिरने से तन्नू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसकी दादी कस्तूरी देवी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
विद्युत विभाग का कहना है कि संबंधित बिजली का खंभा तकनीकी मानक के अनुरूप स्थापित था। हालांकि खंभे के समीप लगाया गया बैक-स्टे हटाए जाने के कारण उसमें हल्का झुकाव आ गया था। जांच के आधार पर ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक के विरुद्ध दादों थाने में तहरीर दी गई है। थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने सहित आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
