Food Zone: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा फूड जोन, नकवी पार्क के कनेक्शन से जोड़ दी लाइन, जिम्मेदार मौन
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत फूड जोन का निर्माण पूरा होने के बाद कंपनी को सौंप दिया गया, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके लिए कनेक्शन नहीं लिया है। पार्क की बिजली से जुड़ी लाइन पर भारी लोड पड़ रहा है।
विस्तार
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट रोड पर बीएसएनएल के सामने बने आधुनिक फूड जोन चोरी की बिजली से रोशन हो रहा है। इस फूड जोन का संचालन करने वाली कंपनी ने 50 दिन बीतने के बाद भी कनेक्शन नहीं लिया है। अवैध रूप से नकवी पार्क के कनेक्शन बिजली की लाइन खींच दी है। जिम्मेदार अफसर जानकारी में होने के बाद भी मौन है। इससे नकवी पार्क और बिजली विभाग दोनों को चपत लग रही है।
करीब 90 लाख रुपये की लागत से बने इस फूड जोन को पांच दिसंबर को शुरू किया गया था। यहां 18 स्टॉल्स के साथ आधुनिक सुविधाएं दी गईं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसका निर्माण पूरा होने के बाद कंपनी को सौंप दिया गया, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके लिए कनेक्शन नहीं लिया है। पार्क की बिजली से जुड़ी लाइन पर भारी लोड पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो यह बिजली चोरी का मामला बन रहा है।
सपा युवजन सभा की महानगर इकाई के अध्यक्ष आमिर अहमद का कहना है कि फूड जोन के बिजली कनेक्शन की जांच कराकर बिजली निगम को जुर्माना लगाना चाहिए। उन्होंने पूछा है कि आखिर कैसे बिना बिजली कनेक्शन के 50 दिन से फूड जोन का संचालन हो रहा है, इस सवाल का जवाब अफसरों को देना होगा। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
फूड जोन का संचालन करने वाली कम्पनी ने नकवी पार्क से कनेक्शन ले रखा है। उसी से फूड जोन की बिजली चल रही है। कनेक्शन के लिए बोल दिया गया है। मेंटिनेंस व बिजली बिल की जिम्मेदारी कम्पनी की है। स्मार्ट सिटी को इससे कोई लेना देना नही हैं।-रामबाबू, डीजीएम, स्मार्ट सिटी
फूड जोन को अलग से कामर्शियल कनेक्शन लेना चाहिए। अगर कनेक्शन नहीं है और दूसरे परिसर के कनेक्शन से बिजली जल रही है तो गलत है। इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।-यूसी जैन, एसई, बिजली निगम (नगरीय मंडल)
स्मार्ट सिटी से फूड जोन का टेंडर हुआ है। यह गर्वमेंट प्रापर्टी है। बिजली कनेक्शन के बारे में स्मार्ट सिटी से जानकारी कर लिजिए।-ऋषभ चौधरी, संचालक, फूड जोन
