Aligarh: बाइक भिड़ंत के बाद चार युवक कैंटर ने रौंदे, एक की मौत, तीन गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती
सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जिसमें रूटावेटर लदे थे। चालक फरार हो गया है।

विस्तार
कासगंज मार्ग पर गांव धनसारी के निकट पेट्रोल पंप पर 7 जुलाई दोपहर बाइकों की भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार कैंटर ने चार युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। तीन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक गांव लोधई निवासी हिमांशु उर्फ टिंकू (23) अपने दोस्त धर्मेद्र (25) गांव से छर्रा घर का सामान लेने बाइक से आ रहे थे। दूसरी ओर अतरौली के गांव जखैरा निवासी राहुल (25 भी अपने दोस्त योगेश (26) के साथ गांव मलसई में दावत खाने जा रहा था। रास्ते में छर्रा-कासगंज मार्ग स्थित गांव धनसारी के निकट दोपहर करीब 3:30 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान गंगीरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पर गिरे चार युवकों को रौंद दिया, जिससे योगेश की मौके पर मौत हो गई, तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने कैंटर कब्जे में लिया, चालक फरार
पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जबकि योगेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सूचना के बाद घायलों के परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जिसमें रूटावेटर लदे थे। चालक फरार हो गया है।
पांच दिन पहले रिश्ता तय हुआ था योगेश का
हादसे में मृत योगेश कुमार का पांच दिन पहले दो जून को ही अतरौली के एक गांव में रिश्ता पक्का हुआ था और नवंबर माह में शादी होना तय हो गया था।
बहन के साथ पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी
गांव के लोगोंं ने बताया कि योगेश अपनी छोटी बहन रजनी के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था क्योंकि उसके बड़े भाई अशोक कुमार एटा में और बहन रीना कांस्टेबल के पद पर बरेली में तैनात हैं। योगेश के पिता स्वर्गीय राकेश कुमार जखैरा के पूर्व प्रधान थे। योगेश की मौत से भाई-बहनों के अलावा मां और दादी को बिलखते हुए छोड़ा है।