सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh: Wedding in the morning...Karva Chauth celebrated in the evening, 12 brides absconded with jewellery

UP: सुबह शादी ...शाम को करवाचौथ मनाया, रात में गहने लेकर 12 दुल्हनें फरार; अलीगढ़ पुलिस दलालों की तलाश में

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 12 Oct 2025 03:42 AM IST
सार

रात में दुल्हनों ने परिवार वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उनके बेहोश होने पर जेवरात लेकर भाग गईं। यह हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इगलास में हुई। 

विज्ञापन
Aligarh: Wedding in the morning...Karva Chauth celebrated in the evening, 12 brides absconded with jewellery
लुटेरी दुल्हन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ में 12 परिवारों में बेटों के विवाह की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। इन घरों के 12 युवकों ने बिहार से आई युवतियों से शुक्रवार सुबह विवाह किया। चूंकि, करवा चौथ भी इसी दिन था लिहाजा दुल्हनों ने व्रत भी रखा। शाम को चांद देखकर व्रत खोला। रात में दुल्हनों ने परिवार वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उनके बेहोश होने पर जेवरात लेकर भाग गईं। यह हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इगलास में हुई। 

Trending Videos


मामले में सासनी गेट के परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामला शनिवार दोपहर तब उजागर हुआ, जब इस लूट का शिकार हुए चार परिवार पूर्व मेयर शकुंतला भारती के पास मदद के लिए पहुंचे। सासनी गेट के मथुरा रोड निवासी निहाल शर्मा व बेटे प्रतीक शर्मा ने बताया कि उनकी पहचान इगलास के सचिन ठाकुर नाम के व्यक्ति से है। उसने खबर दी थी कि इगलास का ही मुकेश गुप्ता जिसकी शादी  बिहार की महिला से हुई है, वह बिहार से युवतियां बुला रहा है। जो यहां आकर शादी करेंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी लालच में बेटे की शादी के लिए निहाल राजी हो गए। उन्हें बृहस्पतिवार को सचिन के इगलास स्थित घर पर बुलाया गया। जहां 12 युवतियां खड़ी की गईं। बताया गया कि ये  युवतियां नौ अक्तूबर की सुबह ही बिहार से आई हैं। वहां निहाल के बेटे की तरह 12 अन्य परिवार भी अपने बेटों के लिए रिश्ता तय करने आए थे। वहां स्वयंवर प्रक्रिया के तहत 12 युवकों ने अपने लिए दुल्हनें पसंद कीं। 

शादी के लिए दलालों ने मोटी रकम वसूली
प्रतीक के लिए बिहार की शोभा को पसंद किया गया। जिसके बदले ऑनलाइन 1.20 लाख रुपये मुकेश गुप्ता व सचिन को दिए गए। इगलास के कैलाश नगर निवासी वीर सिंह प्रेमवीर के लिए मनीषा नाम की लडकी को पसंद किया गया। इन्होंने 1.30 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कही है। इगलास के दो अन्य युवकों की भी शादी तय हुई। उनसे भी रुपये ऑनलाइन लिए गए। प्रेमवीर व मनीषा की शादी हाथरस कोर्ट में हुई। जिसमें मनीषा की बहन आरती देवी और बहनोई आर्यन सिंह गवाह बने। प्रतीक से शोभा से विवाह प्रतीक के घर में ही फेरे लेकर कराया गया। 

  • पुलिस ने बताया कि 12 परिवारों में चार परिवार के अलावा बाकी सामाजिक लोकलाज के भय से चुप हैं

सुबह उठे तो गायब थीं दुल्हनें
परिवारों ने नई दुल्हनों को जेवरात भी पहनवाए। करवा चौथ पूजन की विधि के बाद सभी रात में खाना खाकर सो गए। प्रतीक व शोभा दूसरी मंजिल पर जाकर सोए। सुबह जब प्रतीक व प्रेमवीर के परिजन जागे तो दोनों की दुल्हनें गायब थीं। वे खुद के पहने जेवरात के अलावा घर से अन्य जेवरात भी ले जा चुकी थीं। जब दूसरे परिवारों से पता किया तो वहां से भी दुल्हनें गायब थीं। सभी 12 जगह से यही जानकारी मिली। अब पुलिस इगलास निवासी बिचौलियों को तलाश रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed