{"_id":"6915bffa9e4ee8cfd50daa83","slug":"up-roadways-buses-run-to-villages-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: अब गांवों तक दाैड़ेंगी रोडवेज बसें, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: अब गांवों तक दाैड़ेंगी रोडवेज बसें, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:55 PM IST
सार
अलीगढ़ जिले में पांच तहसील व 12 ब्लॉक हैं। यहां से तहसील व जिला मुख्यालय तक आने के लिए ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोडवेज बसें न मिलने से उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
विज्ञापन
रोडवेज बस
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
लंबे समय से ग्रामीण ब्लाॅक से तहसील व जिला मुख्यालय तक बसों के संचालन की मांग करते चले आ रहे हैं। अब ग्रामीणों को बसों की सुविधा देने के लिए रोडवेज अफसरों ने बड़े गांवों से ब्लाॅक, तहसील व जिला मुख्यालय तक बसें संचालित करने की कवायद शुरू कर दी है।
Trending Videos
अलीगढ़ जिले में पांच तहसील व 12 ब्लॉक हैं। यहां से तहसील व जिला मुख्यालय तक आने के लिए ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोडवेज बसें न मिलने से उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी होती है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सभी ब्लाॅक व तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक आने के लिए बसों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित मार्गों का चयन कर लिया गया है। यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां से सर्वाधिक गांव और ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिले वहां से बसों का संचालन किया जाए। यह बसें पहले ब्लाॅक मुख्यालय से चलेंगी और फिर तहसील मुख्यालय होते हुए जिला मुख्यालय तक चलेंगी। नई व्यवस्था में कुछ बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन किया जाएगा।