{"_id":"5ed888128ebc3e903a57926e","slug":"anti-caa-nrc-violence-news-update-in-aligarh-case-registered-against-four-accused-under-nsa","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़: सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में शामिल चार उपद्रवियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रासुका के तहत मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़: सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में शामिल चार उपद्रवियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रासुका के तहत मामला दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: प्राची प्रियम
Updated Thu, 04 Jun 2020 11:05 AM IST
विज्ञापन
अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ हुआ उपद्रव (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) के विरोध में पिछले दिनों हुए उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार को चार उपद्रवियों पर रासुका लगा दिया गया है।
Trending Videos
मालूम हो कि बीते 23 फरवरी को ऊपरकोट कोतवाली के बाहर धरना दे रही महिलाओं की भीड़ में शामिल उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था। इसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था। इस बवाल की आंच बाबरी मंडी तक पहुंची थी और वहां सांप्रदायिक भिड़ंत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान एक युवक की हत्या तक कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय जेल में हैं। इसी मुख्य ऊपरकोट बवाल में चार आरोपियों इमरान, अनवार, साबिर उर्फ मिलन और फईमुद्दीन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस रिपोर्ट पर एसएसपी की संस्तुति के बाद डीएम ने रासुका की कार्रवाई की है। चारों पर जेल में रासुका वारंट तामील कराया गया, जिसके बाद अब फिलहाल किसी की रिहाई संभव नहीं है। हां, एक आरोपी लकी जमानत पाकर रासुका से पहले ही रिहा हो चुका है।