{"_id":"68c5d9c8a7d262dc5202e6a4","slug":"clashes-stone-pelting-and-firing-between-two-parties-in-moosepur-aligarh-news-c-118-1-ldh1001-101231-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मूसेपुर में दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मूसेपुर में दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग
विज्ञापन

विज्ञापन
थाना लोधा क्षेत्र के गांव मूसेपुर में शनिवार की शाम छह बजे के करीब को दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई। इस घटना में एक महिला सहित तीन युवक घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पक्ष ने प्रधानी के चुनाव को इसका कारण बताया है।
लोधा के गांव मूसेपुर निवासी सुशील कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा विमल अपनी कार से गांव आ रहा था। पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही बादल, बच्चन, सूरज व भोला उर्फ चंद्रपाल ने उसकी कार को रोकने का प्रयास किया, जब विमल ने कार नहीं रोकी तो पीछा करते हुए फायरिंग कर दी। आरोपी पीड़ित पर पहले भी कई बार तमंचे से हमला कर चुके हैं।
दूसरे पक्ष से तहरीर देते हुए मनवीर सिंह ने बताया कि वह शाम को लोधा से गांव आ रहे थे, तभी गांव के ही बच्चन सिंह के पुराने घर के समीप अभिषेक उर्फ कालू, ललित उर्फ गोलू, रवि कुमार, जितेंद्र उर्फ जीतू, विमल, सुशील, जितेंद्र उर्फ जॉनी, अंशुल, कुनाल शर्मा व आकाश ने उन्हें रोक लिया। कहा कि अपने भाई को समझा ले, जब मनवीर सिंह ने विरोध किया तो उन्हें पीट दिया। पथराव कर और तमंचे से फायरिंग कर दी। पत्थर लगने से बादल व तमंचे की बट लगने से मनवीर की पत्नी रेखा देवी घायल हो गईं। बच्चन सिंह फायरिंग से बाल-बाल बच गए। मनवीर का कहना है कि उनके परिवार के बच्चन सिंह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए उक्त लोग रंजिश मान रहे हैं। दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। एसओ लोधा अंकित सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
लोधा के गांव मूसेपुर निवासी सुशील कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा विमल अपनी कार से गांव आ रहा था। पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही बादल, बच्चन, सूरज व भोला उर्फ चंद्रपाल ने उसकी कार को रोकने का प्रयास किया, जब विमल ने कार नहीं रोकी तो पीछा करते हुए फायरिंग कर दी। आरोपी पीड़ित पर पहले भी कई बार तमंचे से हमला कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष से तहरीर देते हुए मनवीर सिंह ने बताया कि वह शाम को लोधा से गांव आ रहे थे, तभी गांव के ही बच्चन सिंह के पुराने घर के समीप अभिषेक उर्फ कालू, ललित उर्फ गोलू, रवि कुमार, जितेंद्र उर्फ जीतू, विमल, सुशील, जितेंद्र उर्फ जॉनी, अंशुल, कुनाल शर्मा व आकाश ने उन्हें रोक लिया। कहा कि अपने भाई को समझा ले, जब मनवीर सिंह ने विरोध किया तो उन्हें पीट दिया। पथराव कर और तमंचे से फायरिंग कर दी। पत्थर लगने से बादल व तमंचे की बट लगने से मनवीर की पत्नी रेखा देवी घायल हो गईं। बच्चन सिंह फायरिंग से बाल-बाल बच गए। मनवीर का कहना है कि उनके परिवार के बच्चन सिंह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए उक्त लोग रंजिश मान रहे हैं। दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। एसओ लोधा अंकित सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।