{"_id":"68c5dc818a1d36190d0146ab","slug":"increase-passenger-facilities-at-the-station-adrm-aligarh-news-c-2-gur1004-787205-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाएं : एडीआरएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाएं : एडीआरएम
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालक (एडीआरएम इंफ्रा) मो. मुबश्शिर वारिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश अधीनस्थ अफसरों को दिए।
उन्होंने स्टेशन पर मिली खामियों को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनमें सुधार के भी निर्देश दिए। एडीआरएम इंफ्रा. प्रयागराज मंडल मो. मुबश्शिर वारिस ने स्टेशन के पैदल पुल के साथ ही प्लेटफॉर्म दो से लेकर सात तक का निरीक्षण किया। वे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था से खुश दिखे। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, लिफ्ट, सिविल लाइंस क्षेत्र व मालगोदाम क्षेत्र में बने एस्केलेटर का निरीक्षण किया।
एडीआरएम ने फूड प्लाजा की किचन में सफाई व्यवस्था व तैयार हो रहे खाने का भी जायजा लिया। मालगोदाम साइड में बनी नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर टाइल्स के अस्त-व्यस्त होने पर नाखुशी व्यक्त की । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, डिप्टी एसएस राजाबाबू आदि अधिकारी मौजूद रहे ।

Trending Videos
उन्होंने स्टेशन पर मिली खामियों को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनमें सुधार के भी निर्देश दिए। एडीआरएम इंफ्रा. प्रयागराज मंडल मो. मुबश्शिर वारिस ने स्टेशन के पैदल पुल के साथ ही प्लेटफॉर्म दो से लेकर सात तक का निरीक्षण किया। वे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था से खुश दिखे। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, लिफ्ट, सिविल लाइंस क्षेत्र व मालगोदाम क्षेत्र में बने एस्केलेटर का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीआरएम ने फूड प्लाजा की किचन में सफाई व्यवस्था व तैयार हो रहे खाने का भी जायजा लिया। मालगोदाम साइड में बनी नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर टाइल्स के अस्त-व्यस्त होने पर नाखुशी व्यक्त की । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, डिप्टी एसएस राजाबाबू आदि अधिकारी मौजूद रहे ।