{"_id":"68f9dabfeb4cea07530ec5dd","slug":"great-festival-of-chhath-begins-on-october-25-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja: 25 अक्तूबर से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, नहाय खाय से शुरू कर ऐसे मनेगा चार दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath Puja: 25 अक्तूबर से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, नहाय खाय से शुरू कर ऐसे मनेगा चार दिन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
बदरवास कॉलोनी में तो छठ महापर्व की छटा देखते ही बनती है।शहर में टीकाराम मंदिर और बदरबाग कॉलोनी, कुलदीप बिहार, क्वार्सी, सारसौल, सासनी गेट आदि स्थानों पर भी छठ महापर्व मनाया जाता है।

छठ पूजा 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रकृति को समर्पित लोक आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर शहर में नौकरीपेशा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है। पर्व की तैयारियों में महिलाएं जुट गई हैं।

Trending Videos
यह पर्व सूर्यदेव और छठी माता के पूजन का पर्व है। छठ महापर्व पर अर्घ्य देने के लिए अस्थाई तालाब का निर्माण किया जाता है। जहां पर अस्त गामी और उदय गामी सूर्य देव को व्रती अर्घ्य देती हैं। बदरवास कॉलोनी में तो छठ महापर्व की छटा देखते ही बनती है।शहर में टीकाराम मंदिर और बदरबाग कॉलोनी, कुलदीप बिहार, क्वार्सी, सारसौल, सासनी गेट आदि स्थानों पर भी छठ महापर्व मनाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रकार होगा चार दिवसीय महापर्व
25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ यह व्रत प्रारंभ होगा। इस दिन व्रती महिलाएं चने की दाल, लौकी और भात प्रसाद में बनाती हैं। दूसरे दिन 26 अक्तूबर को खरना का आयोजन होगा। इस दिन गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया जाता है। इसी के साथ लगातार 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाता है। 27 अक्तूबर को अस्तगामी सूर्य देव और 28 अक्तूबर को उदय गामी सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ व्रत पूर्ण होगा।