{"_id":"68662d478ef49676b602978c","slug":"historian-testified-against-sp-mp-ramjilal-suman-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rana Sanga controversy: सपा सांसद सुमन के खिलाफ इतिहासकार ने दी गवाही, अगली सुनवाई 11 जुलाई को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rana Sanga controversy: सपा सांसद सुमन के खिलाफ इतिहासकार ने दी गवाही, अगली सुनवाई 11 जुलाई को
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराणा सांगा पर रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ क्षत्रिय महासभा ने अदालत में याचिका दायर की थी। इसमें इतिहासकार प्रो विवेक सेंगर ने गवाही दी है। बयान दर्ज कराते हुए उन्होंने सपा सांसद के बयान को गलत करार दिया।

सांसद रामजीलाल सुमन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर विवादित बयान मामले में दायर याचिका पर 2 जुलाई को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बार याची पक्ष की ओर से इतिहासकार प्रो. विवेक सेंगर को गवाही के लिए कोर्ट में पेश कराया गया। उन्होंने विभिन्न लिखित दस्तावेजों के आधार पर अपने बयान दर्ज कराए।
विज्ञापन
Trending Videos
महाराणा सांगा पर रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ क्षत्रिय महासभा ने अदालत में याचिका दायर की थी। मामले में कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए उन्होंने सपा सांसद के बयान को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न दस्तावेजों में जो लिखा है, उसके अनुसार सपा सांसद का बयान सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला व देश को बांटने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब इस मामले में न्यायालय ने अगली तारीख 11 जुलाई नियत कर दी है। इस अवसर पर एडवोकेट राजेश सिंह चौहान, एडवोकेट सतीश सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।