{"_id":"63db37abfd1d994cc3564c59","slug":"jadaun-riders-beat-abdul-cricket-academy-easily-in-cricket-aligarh-news-c-2-ali1009-35232-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: जादौन राइडर्स ने क्रिकेट में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी को दी आसान मात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: जादौन राइडर्स ने क्रिकेट में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी को दी आसान मात
विज्ञापन

विज्ञापन
महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान पर चल रहे एमएसआर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चार मैच खेले गए। पहले मैच में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। जवाब में उतरी जादौन राइडर्स की टीम 15 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शुभम गौतम को दिया गया।
दूसरे मैच में सहारा क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में उतरी वेलनेस जिम क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। 31 रन से सहारा क्लब ने मैच जीत लिया।
तीसरे मैच में अविरल धारा ने 20 ओवर में 201 रन बनाया। जवाब में उतरी सहारा क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट पर 200 रन बनाए। सहारा के शेखर यादव ने 40 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। अविरल धारा की टीम ने मैच एक रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आकाश शर्मा रहे।
चौथे मैच में क्रिकेट एकेडमी और एलईडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया एमके एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एमके एकेडमी ने 310 रन का स्कोर खड़ा किया। विनय कुमार ने 54 गेंदों पर 154 व अंकुर चौधरी ने 50 गेंदों में 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलईडी क्रिकेट क्लब की टीम 19 ओवर में 106 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। एकेडमी ने 206 रन से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच विनय को दिया गया, लेकिन विनय ने अंडर-14 के मयंक कुमार को उनके प्रदर्शन को देखते हुए अपना मैन ऑफ द मैच दे दिया।मयंक कुमार ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

Trending Videos
दूसरे मैच में सहारा क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में उतरी वेलनेस जिम क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। 31 रन से सहारा क्लब ने मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे मैच में अविरल धारा ने 20 ओवर में 201 रन बनाया। जवाब में उतरी सहारा क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट पर 200 रन बनाए। सहारा के शेखर यादव ने 40 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। अविरल धारा की टीम ने मैच एक रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आकाश शर्मा रहे।
चौथे मैच में क्रिकेट एकेडमी और एलईडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया एमके एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एमके एकेडमी ने 310 रन का स्कोर खड़ा किया। विनय कुमार ने 54 गेंदों पर 154 व अंकुर चौधरी ने 50 गेंदों में 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलईडी क्रिकेट क्लब की टीम 19 ओवर में 106 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। एकेडमी ने 206 रन से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच विनय को दिया गया, लेकिन विनय ने अंडर-14 के मयंक कुमार को उनके प्रदर्शन को देखते हुए अपना मैन ऑफ द मैच दे दिया।मयंक कुमार ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।