{"_id":"6968c2fef93619af3102a326","slug":"modern-block-in-the-dental-college-amu-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: डेंटल कॉलेज में 50 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक ब्लॉक, होंगी उच्च स्तरीय दंत चिकित्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: डेंटल कॉलेज में 50 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक ब्लॉक, होंगी उच्च स्तरीय दंत चिकित्सा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार
नए ब्लॉक में अत्याधुनिक ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आधुनिक डेंटल चेयर और अन्य उन्नत उपकरण लगाए जाएंगे। इससे जटिल दंत रोगों के उपचार में समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एएमयू के डेंटल कॉलेज में 50 करोड़ रुपये की लागत से नया अत्याधुनिक ब्लॉक बनेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी केनरा बैंक के जरिये अनुदान देगी। केनरा बैंक के अधिकारियों ने डेंटल कॉलेज का दौरा किया।
Trending Videos
40 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 10 करोड़ रुपये से आधुनिक चिकित्सकीय मशीनें स्थापित की जाएंगी। नया ब्लॉक बनने और नई मशीनों के आने से न केवल कॉलेज की शैक्षणिक व चिकित्सकीय क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मरीजों को बेहतर और तुरंत इलाज की सुविधा भी मिल सकेगी। इससे अलीगढ़ के साथ-साथ कासगंज, एटा, बुलंदशहर, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया ब्लॉक बनने से डेंटल विद्यार्थियों को भी आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनकी व्यावहारिक दक्षता बढ़ेगी और भविष्य में बेहतर दंत चिकित्सक तैयार होंगे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी और आमजन को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
उच्च स्तरीय दंत चिकित्सा सुविधाएं होंगी उपलब्ध
नए ब्लॉक में अत्याधुनिक ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आधुनिक डेंटल चेयर और अन्य उन्नत उपकरण लगाए जाएंगे। इससे जटिल दंत रोगों के उपचार में समय और खर्च दोनों की बचत होगी। ओरल व मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जीएस हाशमी ने बताया कि नए ब्लॉक के निर्माण से गंभीर दंत और जबड़े से जुड़ी बीमारियों के इलाज में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
