सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   On Bhai Dooj sisters wish for the long life of brothers

भाई दूज आज: तिलक कर बहनें करेंगीं भाइयों की दीर्घायु की कामना, टीका करने का यह है शुभ मुहूर्त

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 23 Oct 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार

शास्त्रों के अनुसार भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है।

On Bhai Dooj sisters wish for the long life of brothers
भाई दूज 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज के त्योहार के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आज समापन होगा। बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और उन्हें गोला भेंटकर उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी। बदले में भाई उन्हें प्रेम स्वरूप उपहार देंगे।

Trending Videos


ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि टीका का शुभ मुहूर्त सुबह 06:28 से सुबह 07:58 के बीच और दिवाकाल में सुबह 10:42 से दोपहर 02:55 के बीच रहेगा। भाइयों को टीका करने के लिए यह उत्तम समय रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है। ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाइयों को तिलक लगाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये है शुभ मुहूर्त

  • शुभ मुहूर्त - सुबह 06:28 से सुबह 07:58 के बीच ।
  • दिवाकाल - सुबह 10:42 से दोपहर 02:55 के बीच ।

वाहनों के इंतजार में घंटों भटकते रहे भाई-बहन

भाई दूज के लिए 21 अक्तूबर को ही बड़ी संख्या में बहन और भाई एक-दूसरे के घर रवाना हो गए। इस दौरान उन्हें घंटों वाहनों की कमी से जूझना पड़ा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में भी हाउसफुल की स्थिति देखने को मिली, जिससे यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह हाल लोकल ही नहीं एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का भी था। त्योहार पर घर जाने वालों को पिछले कई दिनों से ट्रेनों में खाली जगह नहीं मिल रही है। भीड़ का आलम यह था कि यात्रियों को कन्फर्म सीट न मिलने पर रेल यात्रा का प्लान रद्द कर कर दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ा।

सुबह व शाम के वक्त दिल्ली से अलीगढ़ स्टेशन पहुंचीं ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि दरवाजों पर भी यात्री लटके हुए थे। जीआरपी व आरपीएफ के जवान उन्हें नियंत्रित करते हुए दिखाई पड़े। हालांकि उन्होंने त्योहार को लेकर कोई सख्ती नहीं दिखाई और सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। गनीमत रही कि भीड़ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली व छठ पूजा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराने के साथ ही कुछ ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए हैं। उधर, रोडवेज बसों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि दिवाली के लिए रोडवेज ने दिल्ली-अलीगढ़-कानपुर मार्ग पर 200 अतिरिक्त बसों समेत 300 बसों का संचालन किया है। इसके अलावा लोकल मार्गों पर भी यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों का संचालन कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed