{"_id":"687066c43c7f7fbf3807b9c9","slug":"road-from-sarasaul-crossing-to-exhibition-ground-aligarh-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: सारसौल चौराहे से नुमाइश ग्राउंड तक 23 करोड़ से सड़क हो रही और चौड़ी, काम शुरू, जाम से मिलेगी निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Good News: सारसौल चौराहे से नुमाइश ग्राउंड तक 23 करोड़ से सड़क हो रही और चौड़ी, काम शुरू, जाम से मिलेगी निजात
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 11 Jul 2025 06:50 AM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर है। सारसौल चौराहे से नुमाइश ग्राउंड तक की सड़क को और चौेड़ा किया जा रहा है। जिसमें 23 करोड़ खर्च होंगे। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क चौड़ी होगी। इसके बाद यह मार्ग सिक्सलेन में तब्दील हो जाएगा।

सारसौल रोड पर सड़क को चौड़ीकरण करते कर्मचारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के जीटी रोड पर सारसौल चौराहे से लेकर नुमाइश तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। यह काम 23 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। सड़क चौड़ी होने से राहगीरों को सहूलियतें मिलेंगी।

Trending Videos
वर्तमान समय में फोरलेन सड़क की चौड़ाई 12 मीटर है। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क चौड़ी होगी। इसके बाद यह मार्ग सिक्सलेन में तब्दील हो जाएगा। यह मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है। इसी मार्ग पर स्कूल, अस्पताल, आरटीओ दफ्तर, बैंक्वेट हॉल हैं। दिनभर 40 हजार दो पहिया, चार पहिया वाहनों की आवाजाही रहती है। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। जाम में फंसकर वाहन घंटों जूझते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार शरद बंसल ने कहा कि अब सड़क चौड़ीकरण से जाम से निजात मिल जाएगी। मनीष कुमार ने कहा कि इस मार्ग से हजारों की संख्या में वाहन आते-जाते हैं, जिससे रोजाना जाम लग जाता है। सिक्सलेन होने से काफी राहत मिलेगी।
सारसौल चौराहे से नुमाइश तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। सड़क चौड़ी से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा।-योगेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, अलीगढ़