{"_id":"692f542e941e32a7d608f9d6","slug":"rs-316-lakh-stolen-from-a-car-in-front-of-sdm-office-aligarh-news-c-56-1-hts1004-141153-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: एसडीएम दफ्तर के सामने कार से 3.16 लाख रुपये चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: एसडीएम दफ्तर के सामने कार से 3.16 लाख रुपये चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
सदर तहसील में एसडीएम ऑफिस के पास खड़ी गाड़ी, जिसका शीशा तोड़कर रुपये चोरी किए गए। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
तहसील सदर में एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी कार से चोर शीशा तोड़कर 3.16 लाख रुपये निकालकर ले गए। घटना से तहसील में अफरा-तफरी मच गई। प्राॅपर्टी डीलरों ने प्लॉट बेचकर रकम कार में रखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
सादाबाद के रहने वाले सुरेश प्रधान अपने साथी जगदीश प्रसाद निवासी धनौली व मुशीरे आलम निवासी गांव बिसाना जिंद पट्टी के निकट प्लॉटिंग कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने चार बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें से प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह 11 बजे तीनों 190 गज प्लॉट का बैनामा करने तहसील सदर आए थे।
यहां बैनामा किया गया और पार्टी से प्राप्त तीन लाख 16 हजार रुपये थैले में रखकर अपनी बलेनो कार में रख दिए। थैला कंडक्टर सीट के नीचे रखा गया था। इसके बाद वह अधिवक्ता की सीट पर जाकर बैठ गए। गाड़ी एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी थी और वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। दोपहर लगभग एक बजे रुपये कार में रखे गए थे और दोपहर ढाई बजे वह कार लेने पहुंचे तो देखा शीशा टूटा हुआ है।
अंदर देखा तो थैला गायब था। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया। छानबीन की, लेकिन थैले का कुछ पता नहीं चल सका। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा। सुरेश प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की गई, लेकिन घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। सुरेश ने कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
तहसील परिसर में पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि यहां एसडीएम कार्यालय के अलावा सीओ कार्यालय भी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास हैं। इसके बाद भी यहां घटनाएं हो जाती हैं। तीन फरवरी की रात को तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय के अभिलेखागार कक्ष की दीवार में कूमल लगाकर चोरों ने चोरी की थी। यहां से चोर चार लाख चार हजार रुपये नकद, सीसीटीवी, डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।
Trending Videos
सादाबाद के रहने वाले सुरेश प्रधान अपने साथी जगदीश प्रसाद निवासी धनौली व मुशीरे आलम निवासी गांव बिसाना जिंद पट्टी के निकट प्लॉटिंग कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने चार बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें से प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह 11 बजे तीनों 190 गज प्लॉट का बैनामा करने तहसील सदर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां बैनामा किया गया और पार्टी से प्राप्त तीन लाख 16 हजार रुपये थैले में रखकर अपनी बलेनो कार में रख दिए। थैला कंडक्टर सीट के नीचे रखा गया था। इसके बाद वह अधिवक्ता की सीट पर जाकर बैठ गए। गाड़ी एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी थी और वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। दोपहर लगभग एक बजे रुपये कार में रखे गए थे और दोपहर ढाई बजे वह कार लेने पहुंचे तो देखा शीशा टूटा हुआ है।
अंदर देखा तो थैला गायब था। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया। छानबीन की, लेकिन थैले का कुछ पता नहीं चल सका। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा। सुरेश प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की गई, लेकिन घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। सुरेश ने कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
तहसील परिसर में पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि यहां एसडीएम कार्यालय के अलावा सीओ कार्यालय भी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास हैं। इसके बाद भी यहां घटनाएं हो जाती हैं। तीन फरवरी की रात को तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय के अभिलेखागार कक्ष की दीवार में कूमल लगाकर चोरों ने चोरी की थी। यहां से चोर चार लाख चार हजार रुपये नकद, सीसीटीवी, डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।