{"_id":"62c56c8197930f6601578a83","slug":"tariq-murder-case-witnesses-turned-hostile-vinay-varshney-acquitted-all-three-accused","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tariq Murder Case: बयान से मुकरे गवाह, विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपी बरी, डीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tariq Murder Case: बयान से मुकरे गवाह, विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपी बरी, डीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Wed, 06 Jul 2022 04:35 PM IST
सार
सीएए-एनआरसी विरोध के समय हुए उवद्रव में तारिक की हत्या हुई थी। इस मामले में सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए। साथ ही एफआईआर का समर्थन भी नहीं किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में हुए तारिक हत्याकांड में विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपियों को सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया है। सीएए-एनआरसी विरोध के समय हुए उवद्रव में तारिक की हत्या हुई थी। इस मामले में सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए। साथ ही एफआईआर का समर्थन भी नहीं किया।
Trending Videos
गवाहों और अन्य सबूतों को देखते हुए अदालत ने विनय सहित तीन आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत से रिहाई परवाना जारी होने के बाद विनय को एटा जेल से रिहा किया जाएगा। बता दें कि आरोपी विनय वार्ष्णेय भाजपा नेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन