{"_id":"69470f4ae0c57f4b7e0b933e","slug":"the-problem-of-buying-millet-was-raised-on-the-resolution-day-aligarh-news-c-2-1-ald1025-866076-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: समाधान दिवस में गूंजी बाजरा खरीद की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: समाधान दिवस में गूंजी बाजरा खरीद की समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में शनिवार को अलग-अलग तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खैर तहसील में जिलाधिकारी संजीव रंजन व एसएसपी नीरज जादौन ने शिकायतों को सुना। इस दौरान बाजरा खरीद की समस्या अहम रही।
खैर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में 95 शिकायतें पहुंचीं, जिनमें 15 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि मंडी में बाजरा की खरीद नहीं हो रही है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, गांव खेड़ा के ग्रामीण ने आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने की गुहार लगाई।
सभासद जितेंद्र कुमार ने आंबेडकर पार्क के पास से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने सात दिसंबर को एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर ज्ञापन सौंपा। दिवस में एसडीएम शिशिर कुमार सिंह, सीओ खैर वरुण कुमार सिंह, तहसीलदार खैर अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार खैर प्रियंका शर्मा, नायब तहसीलदार टप्पल काजल तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
खैर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में 95 शिकायतें पहुंचीं, जिनमें 15 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि मंडी में बाजरा की खरीद नहीं हो रही है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, गांव खेड़ा के ग्रामीण ने आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने की गुहार लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासद जितेंद्र कुमार ने आंबेडकर पार्क के पास से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने सात दिसंबर को एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर ज्ञापन सौंपा। दिवस में एसडीएम शिशिर कुमार सिंह, सीओ खैर वरुण कुमार सिंह, तहसीलदार खैर अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार खैर प्रियंका शर्मा, नायब तहसीलदार टप्पल काजल तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
