{"_id":"681d0ddbebf26721ec0bf29c","slug":"village-head-dies-due-to-collision-between-tractor-and-car-aligarh-news-c-108-1-atl1001-102524-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: ट्रैक्टर-कार की टक्कर से ग्राम प्रधान की मौत, सड़क हादसे में गई ग्राम प्रधान पति की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: ट्रैक्टर-कार की टक्कर से ग्राम प्रधान की मौत, सड़क हादसे में गई ग्राम प्रधान पति की जान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
सार
अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी की ग्राम प्रधान आशा देवी के पति मुनेशकांत की छर्रा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

धर्मेंद्र लोधी
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
रामघाट-कल्याण मार्ग स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के निकट कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में चौमुहां के ग्राम प्रधान की मौत हो गई। उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव चौमुहां निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेंद्र लोधी के बेटे धर्मेंद्र लोधी (32) ग्राम प्रधान थे। 7 मई को गांव के ही योगेंद्र सिंह की बरात जरगवां के गांव कड़ी का नगला गई थी। बरात में दावत खाने के बाद रात करीब 12 बजे धर्मेंद्र अपनी कार से गांव लौट रहे थे। कार उनका भतीजा बंटी चला रहा था। धर्मेंद्र और उनका भतीजा आगे की सीट पर थे। पीछे की सीट पर प्रधान के तीन परिचित बाॅबी, सचिन और चोखेलाल सवार थे। राजकीय डिग्री कॉलेज के निकट उनकी कार बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सभी को घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल बंटी को अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ। उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। इधर, धर्मेंद्र की मौत से गांव में मातम छा गया। कार की पीछे की सीट पर बैठे प्रधान के परिचित तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं, वे घर पर ही हैं।

ग्राम प्रधान पति की सड़क हादसे में मौत
अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी की ग्राम प्रधान आशा देवी के पति मुनेशकांत की छर्रा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इससे गांव में रोना बिलखना मच गया। मुनेश कांत वर्ष 2018 से 2023 तक नगर पालिका अतरौली के सभासद रहे थे। बुधवार रात करीब 10 बजे वह बाइक द्वारा छर्रा से अपने गांव लौट रहे थे। अतरौली-छर्रा मार्ग स्थित ग्रीन वैली स्कूल के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।