{"_id":"681d0dbd99196c5ab000ca2d","slug":"women-protest-against-breaking-the-colony-wall-aligarh-news-c-108-1-atl1001-102526-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: कॉलोनी की दीवार तोड़ने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: कॉलोनी की दीवार तोड़ने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
सार
दीवार तोड़ने के मामले में कॉलोनी के कृष्ण मोहन वार्ष्णेय ने थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि नामजद लोगों ने एक मई की रात 12 बजे जेसीबी से दीवार तोड़ी थी। विरोध करने पर लोगों से धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

अतरौली के श्याम सरोवर में प्रदर्शन करतीं महिलाएं
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अतरौली नगर के मोहल्ला श्याम सरोवर कॉलोनी की दीवार तोड़े जाने के विरोध में 8 मई को महिलाओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। सुरक्षा के लिए दीवार को पुन: बनवाए जाने की मांग की।
विज्ञापन
Trending Videos
महिलाओं का कहना था कि श्याम सरोवर में दीवार बंद कॉलोनी बताकर प्लाटिंग की गई थी। उत्तर से दक्षिण की ओर जा रहा रास्ता केवल कॉलोनी के लोगों के निकलने के लिए था। रास्ता बंद रखने के लिए पीछे लगाई गई दीवार को एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने तोड़ दिया है। इससे कॉलोनी में सुरक्षा की समस्या पैदा हो गई है। महिलाओं ने पुलिस -प्रशासन से दोबारा दीवार का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवार तोड़ने वालों पर धक्का-मुक्की व धमकी देने का आरोप
वहीं, दीवार तोड़ने के मामले में कॉलोनी के कृष्ण मोहन वार्ष्णेय ने थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि नामजद लोगों ने एक मई की रात 12 बजे जेसीबी से दीवार तोड़ी थी। विरोध करने पर लोगों से धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
तहीर के आधार पर पुलिस ने सौरभ गुप्ता, देव कुमार, आलोक, सोनू अरोड़ा, भवेंद्र वार्ष्णेय, चन्दन, प्रशांत, राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रदर्शन के दौरान पूजा गुप्ता, प्रवेश, अनीता वार्ष्णेय, शिल्पी, ममता शर्मा, दीप्ति मित्तल, रवेंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।