{"_id":"5c64444cbdec220f12209987","slug":"young-woman-murdered-by-his-lover-in-aligarh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की, दूसरी जगह शादी तय होने से खफा था आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की, दूसरी जगह शादी तय होने से खफा था आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 13 Feb 2019 09:52 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के बरहैती गांव में बुधवार को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से खफा था। आठ मार्च को युवती की शादी थी।
परिजनों ने लोधा के गांव अखंडपुर में उसकी शादी तय की थी। हत्या करने के बाद घेर की दीवार कूदकर भागते हुए युवक को युवती के छोटे भाई ने देख लिया।
इससे सकपकाए युवक ने खुद ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दे दी। हालांकि युवक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इधर, युवती के घर में कोहराम मच गया है।
क्वार्सी के गांव बरहैती निवासी तेजवीर खेती-किसानी का काम करते हैं। उनकी 22 वर्षीय बेटी कुमकुम बुधवार की शाम को घेर में पशुओं को चारा डालने गई थी।
Trending Videos
परिजनों ने लोधा के गांव अखंडपुर में उसकी शादी तय की थी। हत्या करने के बाद घेर की दीवार कूदकर भागते हुए युवक को युवती के छोटे भाई ने देख लिया।
इससे सकपकाए युवक ने खुद ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दे दी। हालांकि युवक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इधर, युवती के घर में कोहराम मच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्वार्सी के गांव बरहैती निवासी तेजवीर खेती-किसानी का काम करते हैं। उनकी 22 वर्षीय बेटी कुमकुम बुधवार की शाम को घेर में पशुओं को चारा डालने गई थी।
जानकारी के अनुसार, इसी दौरान वहां गांव का ही संजय आ धमका। उसने दरवाजा बंद कर युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या कर वह दीवार फांदकर फरार होने की कोशिश कर रहा था कि इसी दौरान युवती का छोटा भाई अर्जुन वहां आ गया।
उसने संजय को घेर से भागते हुए देखा तो घेर का दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर, दरवाजा बंद होने के कारण वह खुला नहीं। अर्जुन ने शोर मचा वहां अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया।
लोगों की भीड़ ने दरवाजा खोला तो वहां कुमकुम का रक्त रंजित शव पड़ा था। शव को देख लोगों को होश उड़ गए। इधर, संजय ने पुलिस को घटना की खुद ही फोन करके जानकारी दे दी और गांव से फरार हो गया। देर रात तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही।
उसने संजय को घेर से भागते हुए देखा तो घेर का दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर, दरवाजा बंद होने के कारण वह खुला नहीं। अर्जुन ने शोर मचा वहां अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया।
लोगों की भीड़ ने दरवाजा खोला तो वहां कुमकुम का रक्त रंजित शव पड़ा था। शव को देख लोगों को होश उड़ गए। इधर, संजय ने पुलिस को घटना की खुद ही फोन करके जानकारी दे दी और गांव से फरार हो गया। देर रात तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही।
कई बार दी थी जान लेने की धमकी
क्वार्सी इंस्पेक्टर एसके सिंह के अनुसार पड़ताल में पता लगा है कि युवती के युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पिछले दिनों युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से युवक खफा था। उसने कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
अंत में आक्रोशित प्रेमी ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को खुद से फोन कर हत्या की जानकारी देने के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी की खुशियां मातम में तब्दील
कुमकुम की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। आठ मार्च को प्रस्तावित शादी के चलते पूरा परिवार उसकी तैयारियों में लगा हुआ था। परिजनों के अनुसार शादी की सारी तैयारियां कर ली गईं थीं। निमंत्रण पत्र बांटने की तैयारियां चल रहीं थीं। बेटी भी इस शादी से काफी खुश थी। मगर, गांव के ही संजय ने पल भर में खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया।
अंत में आक्रोशित प्रेमी ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को खुद से फोन कर हत्या की जानकारी देने के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी की खुशियां मातम में तब्दील
कुमकुम की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। आठ मार्च को प्रस्तावित शादी के चलते पूरा परिवार उसकी तैयारियों में लगा हुआ था। परिजनों के अनुसार शादी की सारी तैयारियां कर ली गईं थीं। निमंत्रण पत्र बांटने की तैयारियां चल रहीं थीं। बेटी भी इस शादी से काफी खुश थी। मगर, गांव के ही संजय ने पल भर में खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया।