सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   250 beds reserved in Swaroop Rani Hospital, ICU-Trauma equipped with life saving equipment 24 hours a day

High Alert : स्वरूप रानी अस्पताल में 250 बेड आरक्षित,आईसीयू-ट्रामा में जीवन रक्षक उपकरण 24 घंटे लैस

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 09 May 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच एसआरएन अस्पताल में बेड को आरक्षित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर जीवन रक्षक प्रणाली को एक्टिव रखने का भी निर्देश दिया गया है। 

250 beds reserved in Swaroop Rani Hospital, ICU-Trauma equipped with life saving equipment 24 hours a day
एसआरएन अस्पताल। - फोटो : अमर उजाला।
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाकिस्तान के बीच जवाबी कार्रवाई को देखते हुए सरकार की ओर से अस्पतालों में बेड आरिक्षत करने के साथ ही जीवन रक्षण प्रणाली को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ, सीएमओ के साथ ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रक्त भंडार दुरुस्त करने के साथ बेड आरिक्षत करने शुरू कर दिए हैं। जनपद के अस्पतालों में सजगता बरतने के निर्देश के साथ ही अलर्ट जारी या गया है।

Trending Videos

इस बीच एसआरएन अस्पताल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसआरएन में 250 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। इसके साथ ही ट्कॉरामा सेंटर, आईसीयू वार्ड में 24 घंटे जीवन रक्षक प्रणाली को सक्रिय रखने के साथ ही चिकित्सकों को ड्यूटी पर दिन रात मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। देर रात हुई आपात बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ, वत्सला मिश्रा ने सिटी स्कैन, एमआरआई सहित सभी जांचें 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वरूप रानी हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आरबी कमल को नोडल अफसर बनाया गया है। डॉक्टरों को 24 घंटे ऑनलाइन या ऑफलाइन ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया गया है।मेडिकल कॉलेज में रात10 बजे प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला ने विभागाध्यक्षों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

 

उधर, जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त संग्रह की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वहीं, सभी विभागाध्यक्षों संग बैठक कर प्राचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। कॉलेज प्रशासन की ओर से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed