UP : शिक्षा सेवा चयन आयोग की टीजीटी परीक्षा स्थगित, 18-19 दिसंबर को थी प्रस्तावित
UPESSC : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 18 और 19 दिसंबर को प्रस्तावित प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी स्थगित कर दी है। आयोग के उप सचिव ने विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी।
विस्तार
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 भी स्थगित कर दी गई। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद उपसचिव की ओर से इस बाबत विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई।
प्रो.कीर्ति पांडेय के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से आयोग में गतिरोध बन गया है। वरिष्ठतम सदस्य राम सुचित को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन वह महज रोजाना के कार्यों को देखेंगे। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का साक्षात्कार एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है। अब 18 एवं 19 दिसंबर को प्रस्तावित टीजीटी भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
चूंकि नए अध्यक्ष की नियुक्ति में अभी गतिरोध बना हुआ है। ऐसे में टीजीटी के भी स्थगित होने की पहले से बात कही जा रही थी, अब आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा की नई तारीख बाद में घाेषित की जाएगी।
अध्यक्ष पद को लेकर बना हुआ है गतिरोध
आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गतिरोध बना हुआ है। प्रो.कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष के लिए 21 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे। ऐसे में अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में अध्यक्ष की नियुक्ति की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शासन स्तर पर पात्रता शर्तों में परिवर्तन कर दिया गया है। ऐसे में अब नए सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे इसलिए अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति में समय लग सकता है।
आयोग की 45 बैठकें हुईं लेकिन भर्ती एक भी नहीं
आयोग की मंगलवार को 45वीं बैठक हुई लेकिन अभी तक कोई भर्ती नहीं हो पाई। ये बैठकें महज भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित करने और स्थगित करने तक सीमित रहीं। आयोग के गठन के करीब दो साल में महज असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा ही हो पाई। इसके अलावा इन बैठकों में असिस्टेंट भर्ती के साक्षात्कार, टीजीटी एवं पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित की गईं।
किसी नई भर्ती का विज्ञापन भी नहीं निकाला जा सका। अब आयोग की बैठकों में परीक्षा की तारीखों को स्थगित किए जाने के निर्णय लिए जा रहे हैं। आयोग की पूर्व की बैठक में शिक्षा पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनवरी में कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विज्ञापन निकालने के साथ आवेदन लिए जाने हैं। अफसरों का कहना है कि अब तय तारीख पर टीईटी भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में आयोग की आगामी बैठकों में इसे स्थगित किए जाने का औपचारिक निर्णय भी ले लिया जाएगा।