{"_id":"691c6e1cad5329609b02cf80","slug":"young-man-left-the-woman-he-was-in-a-relationship-with-to-marry-someone-else-police-arrested-him-following-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : रिलेशनशिप में रह रही युवती को छोड़ दूसरी शादी करने चला युवक, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : रिलेशनशिप में रह रही युवती को छोड़ दूसरी शादी करने चला युवक, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, सरायइनायत (प्रयागराज)
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:31 PM IST
सार
सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का बादशाहपुर क्षेत्र के युवक से काफी समय से प्रेम संबंध था। युवती युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। इधर, बीच युवक युवती से संबंध तोड़ दूसरी शादी करने वाला था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का बादशाहपुर क्षेत्र के युवक से काफी समय से प्रेम संबंध था। युवती युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। इधर, बीच युवक युवती से संबंध तोड़ दूसरी शादी करने वाला था। जानकारी होने पर युवती ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक युवती का बादशाहपुर, जौनपुर क्षेत्र में ननिहाल है। ननिहाल आते जाते युवती का सात साल पहले वहीं के युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया। युवक ने शादी करने का वादा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 2020 में युवती के परिजनों ने उसकी शादी हंडिया के युवक के साथ कर दी तो शादी के एक माह बाद युवती का प्रेमी उसके ससुराल पहुंच कर युवती के पति से अपने प्रेम संबंध के बारे में बता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया। कुछ दिन बाद युवती का प्रेमी फिर उससे मिला और शादी करने का वादा कर उसे अपने साथ ले गया और रिलेशनशिप में दोनों रहने लगे। इधर बीच युवक ने चुपके से हंडिया क्षेत्र के एक युवती से अपनी शादी तय कर ली और 20 नवंबर 2025 को बरात ले जाने की तैयारी करने लगा। जैसे ही युवती को दूसरी शादी करने की जानकारी हुई उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रविवार को युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और युवक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने युवक को उसके घर से दबोच कर थाने उठा लाई। इस संबंध में एसओ सरायइनायत संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।