{"_id":"693688c82eec06f25f07532c","slug":"enjoy-delicious-food-at-the-floating-restaurant-and-water-sports-on-the-yamuna-waves-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ यमुना की लहरों पर वाटर स्पोर्ट्स का मिलेगा आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ यमुना की लहरों पर वाटर स्पोर्ट्स का मिलेगा आनंद
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:44 PM IST
सार
राजस्थान, गोवा व ऋषिकेश में वाटर स्पोर्ट्स कराने वालीं संस्थाओं ने प्रयागराज के नौका विहार में सेवाएं देने पर सहमति जताई है। निविदा को लेकर तीनों संस्थाओं के प्रेजेंटेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
विज्ञापन
फ्लोटिंग रेस्टूरेंट।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान, गोवा व ऋषिकेश में वाटर स्पोर्ट्स कराने वालीं संस्थाओं ने प्रयागराज के नौका विहार में सेवाएं देने पर सहमति जताई है। निविदा को लेकर तीनों संस्थाओं के प्रेजेंटेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सोमवार को फाइनेंशियल बेट खुल जाएगी जिसके बाद किसी एक संस्था को वाटर स्पोर्ट्स के लिए नामित किया जाएगा।
Trending Videos
अब लोगों को यमुना की लहरों के बीच लजीज व्यंजन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद मिलेगा। नगर निगम की तरफ से किए गए सर्वे में पाया गया कि यमुना का पानी लगभग पूरे साल सामान्य स्थिति में रहता है। इसे देखते हुए यमुना को वाटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त माना गया है। यहां पर लोगों के लिए कुल 10 बोट की व्यवस्था की जाएगी जिसमें दो रेस्क्यू, छह मोटर बोट व 25-25 लोगों के एक साथ बैठने के लिए दो बड़ी बोट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुलिस व अग्निशमन विभाग से एनओसी की प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही लोगों को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन व वाटर स्पोर्ट्स का आनंद मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनका मिलेगा आनंद
जेट स्कीइंग, स्पीड बोट, पांटून बोट, बनाना बोट राइड।
ट्रायंगल वाटर स्पोर्ट्स की योजना
यमुना नदी पर ट्रायंगल वाटर स्पोर्ट्स की योजना बनाई गई है जो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से शुरू होकर वीआईपी घाट व अरैल होते हुए वापस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर आकर समाप्त होगी। इसके लिए तीनों पॉइंट पर जेटी की स्थापना होगी।
नौका विहार का लोगों को पूरा आनंद मिलेगा। इसके लिए गोवा, राजस्थान व ऋषिकेश में वाटर स्पोर्ट्स कराने वालीं संस्थाओं ने निविदा प्रक्रिया में भागीदारी की है। इनका प्रेजेंटेशन पूरा हो चुका है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधाओं का विस्तार और वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जाएगी। - दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त