सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Vehicles will ply on the Ganga Expressway from the Magh Mela, making the journey between Prayagraj and Meerut

Prayagraj : माघ मेले से गंगा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, आसान होगा प्रयागराज-मेरठ का सफर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 07 Dec 2025 07:47 PM IST
सार

Ganga ExpressWay : देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे पर माघ मेले के दौरान वाहन फर्राटा भर सकेंगे। एक्सप्रेस वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है। अधिकारियों ने 31 दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया है। 

विज्ञापन
Vehicles will ply on the Ganga Expressway from the Magh Mela, making the journey between Prayagraj and Meerut
गंगा एक्सप्रेस-वे। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे पर माघ मेले के दौरान वाहन फर्राटा भरेंगे। एक्सप्रेसवे का काम अंतिम पड़ाव पर है। तीसरे चरण का 10 से 15 फीसदी काम ही बाकी है। वहीं शासन ने 31 दिसंबर तक एक्सप्रेसवे का काम हर हाल में पूरा करने की समय सीमा जारी कर दी है।

Trending Videos

इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत चौथे चरण का काम उन्नाव के आंशिक भाग से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के सोरांव स्थित जूड़ापुर दांदू तक पूरा हो गया है। गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का काम कर रहे यूपीडा के अधिकारियों का कहना है कि तीसरे चरण के काम में थोड़ी परेशानी आने की वजह से दिसंबर में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे आठ लेन भी किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का काम दो नवंबर 2022 को शुरू हुआ था। एक्सप्रेसवे के काम को चार चरणों में बांटा गया। इनमें चौथे चरण के तहत उन्नाव से प्रयागराज तक कुल 156.847 किलोमीटर का काम हो गया है। परियोजना की कुल लागत पांच हजार 626 करोड़ रुपये है।

इन जिलों व गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों (मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज) से होकर गुजरेगा और यह लगभग 518 गांवों को जोड़ेगा। इससे इन जिलों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास के अवसर मिलेंगे। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी लंबा है और कई इंटरचेंज व सर्विस रोड के साथ छह लेन का बनाया जा रहा है।

प्रयागराज के 20 गांवों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे

सोरांव तहसील के पश्चिमनारा, पूरबनारा, जलियासई, सराय मदन सिंह उर्फ चांटी तरती, गिरधरपुर गोडवा, सराय भारत उर्फ होलागढ़, सराय हरीराम, परसूपुर नारी, मालापुर, फतेहपुर तालुका सहावपुर, कमलापुर जलालपुर, सरायनंदन उर्फ समसपुर, लखनपुर करन, रोही, खेमकरनपुर, सराय अर्जुन उर्फ हरिमडिला, जूड़ापुर दांदू, बारी, माधोपुर मलाक चतुरी में 15 किलोमीटर तक यह एक्सप्रेवे गुजरेगा।

ये होंगी सुविधाएं

गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन केंद्र, विश्राम स्थल, पुलिस चौकी और ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जैसी कई आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। साथ ही इसमें 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी (शाहजहांपुर में) और औद्योगिक विकास के लिए लॉजिस्टिक्स पार्क भी बनाए जाएंगे जिससे आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे पर उतर सकेंगे फाइटर जेट

शाहजहांपुर क्षेत्र से गुजरने वाले 3.5 किमी एक्सप्रेसवे को हवाई पट्टी के रूप में तैयार किया गया है। यहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे। लड़ाकू विमान यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

चौथे चरण के तहत सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है। 31 दिसंबर तक छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। माघ मेले के दौरान एक्सप्रेसवे शुरू होने की संभावना है। आवश्यकता पड़ने पर एक्सप्रेसवे को आठ लेन भी किया जा सकता है। - मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, यूपीडा, प्रयागराज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed