{"_id":"68948f90ed22588c0702a048","slug":"from-august-10-drivers-will-get-relief-on-prayagraj-varanasi-route-vehicles-will-run-on-both-lanes-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : 10 अगस्त से चालकों को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर मिलेगी राहत, दोनों लेन पर चलेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : 10 अगस्त से चालकों को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर मिलेगी राहत, दोनों लेन पर चलेंगे वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 07 Aug 2025 05:05 PM IST
सार
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को 10 अगस्त से राहत मिल जाएगी। सावन माह को देखते हुए यातायात पुलिस ने इस रूट की एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया है। भारी वाहनों को शास्त्री पुल से चलने की अनुमति नहीं दी है।
विज्ञापन
शास्त्री पुल।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को 10 अगस्त से राहत मिल जाएगी। सावन माह को देखते हुए यातायात पुलिस ने इस रूट की एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया है। भारी वाहनों को शास्त्री पुल से चलने की अनुमति नहीं दी है।
Trending Videos
10 अगस्त की रात 12 बजे से दोनों लेन आमजन के लिए खोल दी जाएंगी। यातायात पुलिस ने 11 जुलाई से कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से (प्रयागराज-वाराणसी मार्ग) पर भीटी सीमा तक बाईं लेन से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाराणसी से प्रयागराज की ओर आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को एक ही लेन से आने-जाने की अनुमति दी है। यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सावन माह का समापन होने के बाद प्रयागराज-वाराणसी मार्ग से बैरिकेडिंग हटाकर दोनों लेन से वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।